WWE NXT के मुकाबलों में धमाकेदार तरीके से लड़ चुके हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन

Nikky
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

वर्तमान समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के मुख्य रैसलर्स में से एक है। वह कंपनी के रॉ ब्रांड में पिछले 4 साल से बने हुए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन 2018 में 'मनी इन द बैंक' कॉन्ट्रैक्ट के विजेता रह चुके हैं। इसके साथ-साथ वह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट के भी विजेता रह चुके हैं। वह निकोलस के साथ एक बार के रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कई पीपीवी के मेन इवेंट में मैच भी लड़ा हुआ है।

शायद आप अब तक इस बात से अंजान होंगे, कि ब्रॉन स्ट्रोमैन NXT के भी 6 मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। वह मेन रोस्टर में आने से पहले NXT ब्रांड का हिस्सा थे। मुख्य रोस्टर में डेब्यू करने पर, स्ट्रोमैन 'द वायट फैमिली' से जुड़े थे और मास्क पहने हुए रिंग में आये थे। वह शारीरिक रूप से काफी ताकतवर है, इसलिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के साइज़ को उनके डेब्यू में देख हर कोई WWE प्रशंसक काफी हैरान रह गया था।

ये भी पढ़ें:WWE न्यूज़: Raw के लिए 5 रैसलर्स के मैच का एलान, जीतने वाले को मिलेगा चैंपियनशिप का मौका

ब्रॉन स्ट्रोमैन का NXT में जीत का 100% रिकॉर्ड है। उन्होंने NXT में कुल 6 मैचों में हिस्सा लिया और सभी 6 मैचों को जीतने में वह कामयाब रहे थे। NXT में उनका सबसे पहला मैच 19 दिसंबर 2014 को चैड गेबल से हुआ था। जिसमें उन्होंने चैड गेबल को आसानी से पिन करके मैच को जीत लिया था। इसके बाद उनका दूसरा मैच भी चैड गेबल के साथ ही हुआ था और यह मैच भी उन्होंने आसानी से पिन करके जीत लिया।

अपने तीसरे मैच में उन्होंने स्टीव कटलर को हराया था। वहीं चौथे मैच में उन्होंने डैश विल्डर को पिन कर दिया था। उनका पांचवा और छठा मैच टाय डिलिंजर के साथ हुआ था और इन दोनों मुकाबले को भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत लिया था। इस तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने NXT में अपना 100% मैच जीतने का एक शानदार रिकॉर्ड बनाया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं