"मेरे पास पावर होती तो मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE से निकाल देता और वो दोबारा कभी नजर नहीं आते"

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 पीपीवी में मेंस टीम Raw को टीम SmackDown के खिलाफ एकतरफा जीत मिली थी। लेकिन पीपीवी से अगले Raw एपिसोड में सबकुछ बदला-बदला सा नजर आया।

Raw के एपिसोड के शुरुआती सैगमेंट में टीम के सभी मेंबर्स बाहर आए, जिनके साथ एडम पियर्स भी मौजूद रहे। इस सैगमेंट के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को अब कौन चैलेंज करेगा।

सभी सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर तंज़ कसते और बेइज्जती भी करते नजर आए। इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और पियर्स को हेडबट लगाया, जिससे वो नीचे जा गिरे।

इसके बाद पियर्स ने एक बैकस्टेज इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा जो स्ट्रोमैन के भविष्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 23 नवंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

एडम पियर्स ने Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE से निकालने की धमकी दी

एडम पियर्स ने उस हमले के बाद स्ट्रोमैन को WWE चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडरशिप के लिए हुए क्वालिफायर मैचों में भी जगह नहीं मिली। लेकिन सर्वाइवर सीरीज में टीम Raw का हिस्सा रहे अन्य सुपरस्टार्स को जरूर क्वालिफाई करने का मौका मिला।

स्ट्रोमैन के लिए एक बड़ी मुसीबत ये भी है कि पियर्स ने बैकस्टेज इंटरव्यू में ये भी कहा कि, "अगर मेरे पास पावर होती तो मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE से तुरंत निकाल देता।"

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

मौजूदा परिस्थितियां दर्शा रही हैं कि आने वाले हफ्तों में एडम पियर्स और स्ट्रोमैन के बीच ऐसे कई सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। संभव ही द मॉन्स्टर अमंग मेन को किसी नई स्टोरीलाइन से जोड़ने का प्लान बनाया जा रहा है।

दूसरी ओर रिडल, एजे स्टाइल्स और कीथ ली ने अपने-अपने क्वालिफायर मैचों में जीत दर्ज कर अगले हफ्ते Raw में होने वाले WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप ट्रिपल थ्रेट मैच में प्रवेश कर लिया है। इस मैच के विजेता को TLC 2020 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

ये भी पढ़ें: TLC 2020 पीपीवी के लिए ड्रू मैकइंटायर के अगले चैलेंजर का नाम अगले हफ्ते Raw में सामने आएगा