ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए किया हैरान, Royal Rumble को लेकर किया चौंकाने वाला एलान

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन
ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन

.

WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रॉ में जबरदस्त वापसी की और बड़ा एलान किया। उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने इस बात का एलान किया कि लैसनर इस साल होने वाले रॉयल रंबल मैच में न सिर्फ हिस्सा लेने वाले हैं, बल्कि वो पहले नंबर पर भी एंट्री करेंगे।

पॉल हेमन ने रॉ की शुरुआत की और कहा कि लैसनर वैसे तो रॉयल रंबल में अपनी चैंपियनशिप तो डिफेंड करने वाले थे। हालांकि रॉ, स्मैकडाउन और NXT में ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं है, जोकि बीस्ट के साथ स्पॉटलाइट को शेयर कर सकें। इसके बाद हेमन ने कहा कि उनके क्लाइंट लगातार इतिहास रचते हुए आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 6 जनवरी 2020

फिर वो रेसलमेनिया में अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ना हो या फिर बड़ी चैंपियनशिप जीतना हो। रॉयल रंबल में भी कुछ अलग नहीं होगा। रॉयल रंबल पीपीवी 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को लाइव आएगा और लैसनर के नाम के एलान के बाद इस मैच के लिए दिलचस्पी और भी बढ़ गई है।

हालांकि वो इस मैच में चैंपियनशिप को दांव पर नहीं लगाने वाले हैं। इसी वजह से देखना होगा कि अगर लैसनर इस मैच को जीतते हैं, तो क्या वो रेसलमेनिया में 'द फीन्ड' ब्रो वायट को चैलेंज करेंगे डबल चैंपियनशिप के लिए, या फिर लैसनर को एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार के साथ क्या होगा? इन सभी बातों के सभी के ऊपर नजर रहने वाली है।

आपको बता दें कि आखिरी बार रॉयल रंबल मैच में WWE चैंपियन ने हिस्सा 2016 में लिया था, जब रोमन रेंस ने पहले नंबर पर एंट्री करते हुए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। हालांकि वो इस मैच को अंत में ट्रिपल एच ने जीता था। अब देखना होगा कि इस साल रॉयल रंबल मैच का क्या नतीजा रहता है।