ब्रॉक लैसनर को धमकी देने वाले UFC सुपरस्टार ने WWE ज्वाइन करने के दिए संकेत

Enter caption

पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि कई MMA फाइटर्स ने WWE ज्वाइन किया है। पिछले साल केन वैलासकेज नजर आए थे। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है। मौजूदा UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन जॉन जोन्स ने WWE में आऩे के संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिला तो वो जरूर जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजे़ं जो फरवरी के दौरान देखने को मिल सकती है

Sports Illustrated को दिए गए इंटरव्यू में जोन्स ने कहा,"मेरे ख्याल से इसका निमंत्रण आएगा। मैंने हमेशा WWE की इज्जत की है। मुझे काफी मजा आता है। अगर मुझे वहां मैच के लिए बुलाया जाता है या फिर गेस्ट के तौर पर भी बुलाया जाता है तो मेरा सपना साकार होगा।"

उम्मीदें ये जताई जा रही है कि ब्रॉक लैसनर और जोन्स का मुकाबला UFC में हो सकता है। हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने इस बात का खुलासा किया था कि लैसनर चाहते हैं कि उनका मुकाबला जोन्स के साथ हो। जोन्स ने भी इसका जवाब ट्वीट के जरिए दिय़ा। लैसनर इस समय WWE चैंपियन हैं। और पहले कहा जा रहा था कि वो UFC ज्वाइन करेंगे। वहां पर उनका मुकाबला डेनियल के साथ होगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। लैसनर ने WWE के साथ नई डील साइन कर ली है। जोन्स ने अब WWE में आने के संकेत दे दिए है। अगर वो यहां एंट्री करते हैं तो सबसे पहला निशाना लैसनर को ही बनाएंगे।

पिछले कुछ सालों में लैसनर से मुकाबला करने को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। पिछले साल केन वैलासकेज और लैसनर का मुकाबला काफी हीट किया था। कुछ ऐसा ही इस साल नजर आ सकता है। जोन्स कभी भी किसी बड़े इवेंट में सरप्राइज एंट्री दे सकते हैं। केन वैलासकेज ने भी कुछ ऐसा ही किया था। पूरे WWE यूनिवर्स ने उनकी तारीफ की थी। अब फैंस जोन्स से ऐसी ही कुछ उम्मीदें कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं