WWE से AEW में गए बड़े सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग को चैंपियन बनने पर बधाई दी है

Ankit
गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

कुछ दिनों पहले WWE सुपर शोडाउन का अंत हुआ और उसमें काफी सारे बदलाव देखने को मिले। WWE में फीन्ड का आतंक काफी था लेकिन गोल्डबर्ग ने फीन्ड के विजय रथ को रोक दिया और चैंपियन बन गए। अब रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग का सामना रोमन रेंस से होने वाला है। वहीं WWE से AEW में गए पूर्व चैंपियन क्रिस जैरिको ने अपने दोस्त को जीत की बधाई दी है। क्रिस जैरिको जब WWE में तब वो गोल्डबर्ग के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं जबकि WCW में दोनों ने काम किया है।

यह भी पढ़ें: WWE के दो बड़े सुपरस्टार्स कह सकते हैं 'गुडबाय', Elimination Chamber मैच में भी नहीं मिली जगह

क्रिस जैरिको ने पने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर गोल्डबर्ग को जीत की बधाई दी है। आपको बता दें किस जैरिको WWE में काफी फेमस थे जिसके बाद उन्होंने AEW का हाथ थामा, जहां वो चैंपियन बने। AEW Revolution में टाइटल को जॉन मोक्सली के खिलाफ गंवा दिया है।

सुपर शोडाउन मैच में गोल्डबर्ग ने एक के बाद एक करके द फीन्ड को 4 स्पीयर दिए। इसके बाद द फीन्ड मुकाबले में वापसी नहीं कर पाए और गोल्डबर्ग ने आखिरी में एक जैकहैमर लगाकर द फीन्ड को हरा दिया। ये मुकाबला सिर्फ 3 मिनट तक चला। पहले ऐसा लग रहा था कि फीन्ड दिग्गज गोल्डबर्ग पर हावी रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

गोल्डबर्ग WWE में दूसरी बारी यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। रेसलमेनिया 36 के लिए उनके मुकाबले का ऐलान हो गया है और रोमन रेंस के खिलाफ वो टाइटल को डिफेंड करेंगे। इसके अलावा द फीन्ड ने स्मैकडाउन के दौरान 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना को ग्रैंड स्टेज के लिए चैलेंज किया, जिसको सीना ने स्वीकार कर लिया है। रेसलमेनिया 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को होने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links