वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली रात को WWE छोड़ने के लिए लगभग तैयार थे क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको ने 2013 में सिरियस एक्सएम के बस्टेड ओपन को बताया कि वह 17 अप्रैल 2000 की रात को WWE से बाहर जाने का पूरा मन बना चुके थे, और उसी रात क्रिस जैरिको अपने करियर में पहली बार WWF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार थे। आपको बता दे कि 17 साल पहले क्रिस जैरिको 17 अप्रैल को रॉ इज वॉर के एपिसोड़ के पर ट्रिपल एच से परेशान थे, जब उन्होंने वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए पिनफॉल जीत हासिल की थी। लेकिन यह जीत बिना विवाद के नहीं थी, क्योंकि मेन रैफरी माइक शिनोडा किसी कारण से बाहर हो गए थे, जिसकी वजह से रैफरी अर्ल हैबनर आए और उन्होंने 3 तक काउंट किया। रैफरी अर्ल हैबनर ने 3 काउंट किया और इसके बाद उन्होंने जैरिको को विजेता के साथ न्यू चैंपियन घोषित कर दिया, हालांकि ट्रिपल एच, शेन मैकमैहन और स्टेफनी मैकमैहन ने इस रिजल्ट के खिलाफ विरोध किया, और इसके बाद रैफरी शिनोडा वापिस आए और उन्होंने उस रिजल्ट को बदल कर जैरिको को उसी रात खिताब छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। जैरिको ने जिस रात चैंपियनशिप जीती, उस रात की उन्होेंने कुछ दिलचस्प चीजों का खुलासा किया। जैरिको ने कहा कि वह उसी WWE छोड़ने के बारे में प्लान कर रहे थे, यहां तक कि वह WWE ब्रास ऑफिस जाने लगे थे। इसके साथ उन्होंने और भी कुई चीजों पर बात की। जैरिको ने कहा कि ट्रिपल एच से टाइटल जीतने के पहले मेरा रास्ता विंस मैकमैहन के ऑफिस की तरफ था। यह एक मूवी के सीन की तरह था, जैरिको ने कहा कौन चीफ का मालिक है? मुझे पे करो या मैं सारी चीजे छोड़ दूंगा। मैं विससीरा से हार गया, मैं गॉडफादर से हार गया और यह मेरे समय की बर्बादी थी"। इसके बाद जैरिको ने बताया कि उनके मन में कैसे बदलाव आया, उस समय के लेखक टॉमी टॉमी ब्लाचा ने जैरिको से कहा कि इससे पहले तुम विंंस के ऑफिस जाओ, मुझे तुमसे कुछ कहना है, इस पर जैरिको ने कहा कि आपकी कोई बात मेरा दिमाग नहीं बदल सकती है इसके बाद टॉमी ने कहा कि आज रात तुम वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले हो, और यह सुनते ही जैरिको का मन बदल गया। हाल ही में जैरिको रैसलमेनिया 33 पर केविन ओवंस के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप हार गए थे, और इसके बाद वह 30 अप्रैल को WWE पे-पर-व्यू पेबैक पर चैंपियनशिप रिमैच के लिए मुकाबला करेंगे। लेखक:जॉनी पायने अनुवादक: अंकित कुमार