Cricket Records: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़

टेस्ट क्रिकेट से ही एक असली और टैलेंटेड खिलाड़ी की पहचान होती है। टेस्ट मैच के 5 दिनों में खिलाड़ी को काफी कुछ सीखने को मिलता है। बैट्समैन की तरह बॉलर्स को भी टेस्ट क्रिकेट से लंबे स्पेल डालने की आदत पड़ती है।

टेस्ट इनिंग बनाना मुश्किल है क्योंकि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। भारत के क्रिकेटिंग इतिहास में कई सारे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपनी बैटिंग से टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाई है। बैट्समैन के पास टेस्ट मैच में रन बनाने के लिए काफी समय रहता है। इस वजह से टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा रन बनते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत के लिए वनडे में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

यहां हम आपको बताएंगे टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों के बारे में।

#3 सुनील गावस्कर- 10,122 रन

सुनील गावस्कर ने 1971 में डेब्यू किया था
सुनील गावस्कर ने 1971 में डेब्यू किया था

सुनील गवास्कर भारत के क्रिकेटिंग इतिहास के सबसे बढ़िया बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह टीम की ओर से ओपनिंग करते थे और उन्होंने टॉप आर्डर में खेलते हुए 10,000 से ज्यादा रन बनाए।

सुनील गावस्कर ने 1971 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 125 मैचों का हिस्सा रहे जहां उन्होंने 10122 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 51.12 का रहा जो उस समय काफी ज्यादा था। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 236 रन का है। उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए। बतौर कप्तान सुनील गावस्कर ने 47 मैच खेले, जिसमें टीम ने 9 जीते और 30 मैच ड्रॉ रहे।

#2 राहुल द्रविड़- 13264 रन

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ के पास दुनिया का सबसे बढ़िया डिफेंस था। उन्हें 'द वॉल' के नाम से जाना जाता था क्योंकि उन्हें आउट करना काफी ज्यादा मुश्किल था। राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में ढेरों रन बनाए और खुद को टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर साबित किया।

द्रविड़ ने भारत के लिए 1996 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। राहुल द्रविड़ ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन का है, जो उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में बनाया था।

#1 सचिन तेंदुलकर- 15921 रन

सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बढ़िया बल्लेबाज कहा जाता है। सचिन ने अपना अंतिम मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 74 रन बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर ने 1989 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 200 मैच खेले। इतने मैचों में इस खिलाड़ी ने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। सचिन ने न सिर्फ टेस्ट में बल्कि वनडे में भी 15 हजार से ऊपर रन बनाए । इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन का है, जो उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता