ड्राफ्ट के बाद ब्रॉक लैसनर किस ब्रांड का हिस्सा होंगे ?

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

2019 का डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट स्मैकडाउन और रॉ दोनो के एक-एक एपिसोड में होगा। ड्राफ्ट से पहले कई फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन का मेन हिस्सा बनने से पहले कोफी किंग्सटन को हरा कर WWE टाइटल अपने नाम कर लेंगे।

हालांकि ड्रॉपकिक डिस्कशन में गैरी कैसिडी के साथ बात करते हुए टॉम ने कहा कि ड्राफ्ट के बाद जरूरी नहीं है कि द बीस्ट ब्लू ब्रांड का ही हिस्सा रहे।

टॉम ने कहा कि शो से पहले उन्हें बताया गया था कि ब्रॉक एक स्मैकडाउन के रेसलर नहीं हैं बल्कि कोई रेसलर अभी किसी भी ब्रांड का नहीं है। WWE में हैवी मशीनरी टीम को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला। रिवाइवल जो कि रॉ की टीम है अब वो स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन है। ड्राफ्ट के अनुसार वाइल्ड कार्ड खत्म हो जाएगा क्योंकि इस समय इससे रेसलर्स को नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जानलेवा हमला करने के बाद द फीन्ड ने मांगी माफी

टॉम जिस भाग के बारे में बात कर रहे हैं वह इस हफ्ते के रॉ के प्रीमियर शो में हुआ था। जहां लैसनर ने शो के शुरुआत में रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमनिक पर हमला किया था।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने साल की शुरूआत यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में की। ब्रॉन स्ट्रोमैन को क्राउन ज्वेल नवंबर 2018 में हराकर उन्होंने यह टाइटल जीता था। जनवरी 2019 में रॉयल रंबल में फिन बैलर को हराकर पूर्व UFC स्टार ने अपने टाइटल का बचाव किया। रेसलमेनिया में सैथ रॉलिंस से ब्रॉक अपना टाइटल हार गए।

एक महीने बाद लैसनर ने मनी इन द बैंक मैच जीता जिसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में उसे कैश-इन करके चैंपियन बने। लेकिन रॉलिंस ने ब्रॉक को समरस्लैम 2019 में हराकर टाइटल वापस जीत लिया। अब WWE का नया युग शुरू हो चुका है है और ब्रॉक ने कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। देखना होगा स्मैकडाउन में इनमें से कौन जीतेगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाए