गोल्डबर्ग का नाम प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में जाना माना है। WCW के दौर में गोल्डबर्ग को रोकना दूसरे सुपरस्टार्स के लिए बेहद मुश्किल काम था। WCW के दिनों में उनकी 173 मैचों की अपराजय स्ट्रीक कमाल की बात हुआ करती थी।
WCW ने एक मॉन्स्टर के रूप में बुक किया था। आज भी वो रैसलिंग फैंस के बीच मॉन्स्टर के रूप में फेमस हैं। इस साल की शुरुआत में काफी सारी अफवाहें सुनने को मिली थी कि वो रैसलमेनिया 32 में नजर आ सकते हैं।
इस हफ्ते के रॉ में गोल्डबर्ग को एक वीडियो में दिखाया गया। इसके बाद तो जैसे उनके चाहने वालों की इंटरनेट पर बाढ ही आ गई। फैंस तरह तरह के कयास लगाने लगे कि WWE छोडकर गए गोल्डबर्ग कंपनी में वापिस आ सकते हैं। रॉ के दौरान दिखाया गया गोल्डबर्ग का टीजर WWE 2K17 वीडियो गेम को लेकर था।
टीजर में गोल्डबर्ग के दिखने के बाद काफी सारे दिग्गजों ने उनकी ट्विटर पर तारीफ की। लेकिन WWE के मौजूदा अच्छे रैसलरों में से सिजेरो ने एक कदम आगे बढ़कर उन्हें चेतावनी ही दे डाली और उन्हें मैच के लिए आमंत्रित कर दिया। ये सब बाते सिजेरो ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कही।
(मैं गोल्डबर्ग को अपर कट पार्टी के लिए न्यौता देता हूं)Goldberg in #WWE2K17? Excited that he's swinging by... Invite him to an #UppercutParty and pre order #WWE2K17 now! #SpearVsUppercut
— Cesaro (@WWECesaro) May 31, 2016