WWE तैयार कर रहा है ब्रॉक लैसनर के लिए बड़ा ड्रीम मैच?

Ankit
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

काफी समय से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले के बीच WWE मैच की बात चल रही थी। अब स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोलोहू का कहना है कि बॉबी लैश्ले को उनका ड्रीम मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिल जाएगा। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का करियर दोनों MMA का रहा है। अगर WWE इस मैच को बुक कर देता है तो फैंस के लिए काफी जबरदस्त होगा।

ये भी पढ़ें-5 बड़ी दुश्मनियां जिसको WWE ने साल 2020 में फिर से दिखाया

WWE बॉबी लैश्ले के करियर को फिर से पटरी पर ला रहा है। रेसलमेनिया में एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा हो, जिसके बाद उन्हें फिर से मुंह की खानी पड़ी। अब WWE में वो चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिालफ लड़ने वाले हैं। दोनों का चैंपियनशिप मैच WWE बैकलैश में होने वाला है। ये मैच बॉली लैश्ले के लिए साल 2020 का सबसे बड़ा मैच होगा।

ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच होने वाला है। लैश्ले काफी बार साफ कर चुके हैं कि WWE में वापसी उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए की है। यहीं नहीं WWE के कॉन्ट्रैक्ट में उन्होंने ये साफ किया था। उम्मीद है कि उनको मैच मिल जाएगा

कब मिलेगा ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच?

ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच से पहले बॉबी लैश्ले को WWE ने टाइटल का मौका दिया है। हालांकि ये काफी जल्दबाजी का फैसला माना जा रहा है। कोलोहू ने बताया कि ये ड्रू मैकइंटायर के लिए भी ज्यादा अच्छा होगा। ये एक तरह से ड्रू मैकइंटायर के लिए मार्केट सेट करना होगा। काफी सारे सुपरस्टार्स बाहर हैं। इसलिए ड्रू को अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ मौका दिया जा रहा है। शायद बॉबी लैश्ले को भी इसलिए बुक किया है।

ये लैश्ले के लिए बिल्ड अप जैसा हो सकता है। ये एक अच्छी पहल हो सकती है जिससे एक छोटा मेन इवेंट देखने को मिले। अभी काफी कुछ काम करना बाकी है मुझे नहीं लगता कि वो विजेता बनकर सामने आएंगे

इस हफ्ते की रॉ में ड्रू मैकइंटायर के मुकाबले के बाद बॉबी लैश्ले स्टेज पर MVP के साथ खड़े थे। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि दोनों का मैच होगा। थोड़ी देर बाद WWE ने इसकी घोषणा कर दी थी।

खैर, अब देखना होगा कि बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का मैच WWE किस तरह से बुक करता है और क्या बैकलैश में कोई ट्विस्ट देखने को मिलता है या नहीं।

youtube-cover

ये भी पढ़ें-WWE ने Backlash 2020 के लिए एक ऐतिहासिक चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान

Quick Links