अगर किसी स्टार को WWE में खास मुकाम पाना है तो उसे काफी विविधता लानी पडती है। हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक और क्रिस जैरिको जैसे स्टार्स में ये बात थी। उस तरह की शानदार स्किल्स वाले स्टार पर हॉलीवुड की नजरें भी पड़ जाती है। जॉन सीना और द रॉक जैसे सुपरस्टार्स ने इस बात को साबित किया है। ये शानदार रैसलर के साथ अच्छे स्टार्स भी बने और हॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की नजरों में आए। इस क्लब में शामिल होने वाले एंजो नए स्टार है। एंजो को WWE में आए थोड़ा ही समय हुआ है, लेकिन उन्होंने साबित किया है कि वो माइक पर काफी शानदार है। एंजो एमेरो ने रैप की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उनके रैप को सुनकर अच्छे-अच्छे सिंगर भी चकरा जाएंगे।
Edited by Staff Editor