WWE SmackDown की शुरुआत 1999 में हुई थी और इसके बाद से यह WWE टीवी पर मुख्य भूमिका में हैं। SmackDown और Raw काफी सालों से WWE के सबसे बड़े शो है और हफ्ते दोनों ब्रांड में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।
2002 में WWE ने पहली बार ब्रांड का आयोजन कराया था और सुपरस्टार्स दोनों में से किसी एक ब्रांड का एक्सक्लूसिव तौर पर हिस्सा बन गए थे। हर साल फैंस और सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट का इंतजार काफी बेसब्री से रहता है। WWE ने जबसे दोनों ब्रांड को अलग किया है, उसके बाद से ही Raw और SmackDown के बीच ब्रैगिंग राइट्स के लिए वॉर देखी है।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने भारतीय फैंस के सामने हराया
पिछले 15 सालों में Survivor Series इसमें अहम रोल प्ले करता है, क्योंकि इसमें दोनों ब्रांड का सामना एक दूसरे से होता है। इसी वजह से इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Survivor Series में Raw vs SmackDown में कौन किसके ऊपर भारी पड़ा है।
नोट: इस आर्टिकल में उन्हीं मैचों को जगह दी गई है जोकि मेन कार्ड में हुए हैं। प्री शो में हुए मैच इसमें शामिल नहीं हैं। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज 2019 में Raw और SmackDown के साथ NXT भी शामिल था और इसलिए पिछले साल के आंकड़े इसमें शामिल नहीं हैं।
#) WWE Survivor Series 2005
2005 में हुए WWE Survivor Series में दो इंटरब्रांड मैच हुए थे। SmackDown के जनरल मैनेजर थियोडोर लॉन्ग ने Raw के जनरल मैनेजर एरिक बिशफ को जनरल मैनेजर की जंग में हराया। द बूगीमैन की दखल का फायदा लॉन्ग ने उठाया और बिशफ को पिन करते हुए अपनी टीमं के लिए जीत दर्ज की
यह भी पढ़ें: 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो मां बन चुकी हैं और 2 जो इस समय प्रेग्नेंट हैं
मेन इवेंट में टीम Raw और टीम SmackDown के बीच ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 Survivor Series मैच हुआ। बतिस्ता, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन, जेबीएल और रे मिस्टीरियो ने शॉन माइकल्स, कार्लिटो, क्रिस मास्टर्स, बिग शो और केन को हराया। इस मैच में रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन के लिए सोल सर्वाइवर रहे और अपनी टीम को उन्होंने जीत दिलाई।
स्कोर - SmackDown - 2, Raw - 0
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो NXT में वापस जा चुके हैं और 2 जिन्हें वापस चला जाना चाहिए