एक्सट्रीम रूल्स रिजल्ट्स: 23 मई, 2016

rul baron

WWE में मई महीने का दूसरा पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स न्यू जर्सी के प्रूडैंशसिल सैंटर में हुआ। इस पीपीवी में काफी सारे मैच देखने को मिले। WWE के पहले असाइलम मैच में डीन एम्ब्रोज और क्रिस जैरिको का सामना हुआ तो वहीं WWE को रूसेव के रूप में नया यूएस चैंपियन मिला। शार्लेट नताल्या के खिलाफ अपना टाइटल बचाने में कामयाब रही। वहीं मेन इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी कोई उम्मीद अपने सपने में भी नहीं कर सकता था। रोमन रेंस के एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइल बचाने के बाद सैथ रॉलिंस की वापसी हुई। पहले ये खबर थी कि सैथ रॉलिंस जून में वापसी करेंगे। लेकिन उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स में वापसी कर सभी को चौंका दिया। सैथ रॉलिंस ने आकर रोमन रेंस को पैडीग्री दी और टाइटल को अपने हाथों में लिया। एक्सट्रीम रूल्स में हुए सभी मैचों को एक एक करके देखते हैं। # बैरन कॉर्बिन Vs डॉल्फ जिगलर एक्सट्रीम रूल्स के किक ऑफ मैच में लॉन वुल्फ बैरन कॉर्बिन का सामना द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। रैसलमेनिया के बाद से इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी हर दिन के साथ बढ़ती चली गई। दोनों के बीच जब भी मुकाबला हुआ तो बैरन कॉर्बिन डॉल्फ जिगलर पर हावी नजर आए। आज भी वही कहानी देखने को मिली। दोनों के बीच एक अच्छा मैच हुआ। बैरन कॉर्बिन ने डॉल्फ जिगलर को लो ब्लो दिया और मैच को अपने नाम कर लिया। ये एक नो डिस्क्वालीफिकेशन मैच था। # ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन Vs द उसोज़ (टैग टीम टोरनेडो मैच) rul gallo एक्सट्रीम रूल्स के टैग टीम टोरनेडो मैच में ल्यूक गैलोज़ औऱ कार्ल एंडरसन का सामना द उसोज के साथ हुआ। इस मैच में गैलोज़ और एंडरसन ने द उसोज़ की जमकर धुनाई की। आपको बता दें कि दुनिया की मशहूर टीम ल्यूक गैलोज औऱ कार्ल एंडरसन की जोड़ी ने पिछले महीने ही WWE में डैब्यू किया और तब वो ज्यादातर समय द उसोज़ और रोमन रेंस के साथ ही लड़े है। इस मैच को ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने जीता। # न्यू डे Vs द वॉडविलेंस rul new day WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन न्यू डे का सामना वॉडविलेंस के साथ हुआ। न्यू डे अपना वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब बचाने में कामयाब रहे। मैच में पूरी तरह से बिग ई, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स की जोड़ी हावी नजर आई। एडेन इंग्लिश और गोच की जोड़ी ने मैच को अपने काबू में करने की कोशिश की। लेकिन आखिर ने न्यू डे ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच को अपने कब्जे में कर लिया। # रूसेव Vs कलिस्टो rul rusev इस मैच में यूएस चैंपियनशिप दाव पर थी, जिसमें मौजूदा चैंपियन कलिस्टो का सामना बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव के साथ हुआ। लीग ऑफ नेशंस से अलग होने के बाद रूसेव काफी अच्छे नजर आ रहे थे। दोनों ही रैसलरों ने दर्शकों को निराश नहीं किया औऱ एक अच्छा मैच देखने को मिला लेकिन बाजी रूसेव के हाथ लगी। रूसेव ने टैपआउट के जरिए कलिस्टो को हराया औऱ वो नए WWE यूएस चैंपियन बने। रूसेव इससे पहले भी यूएस चैंपियन रह चुके हैं। रूसेव के साथ उनकी मंगेतर लाना भी रिंग साइड में मौजूद थी। # इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फैटल 4 वे मैच rul 4 way इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फैटल 4 वे मैच में मौजूदा चैंपियन द मिज, सिजेरो, केविन ओवंस और सैमी जेन का आमना हुआ। ये एक बेहद ही शानदार मैच था। इसमें WWE के सबसे प्रतिभाशाली रैसलर एक दूसरे का सामना कर रहे थे औऱ चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे को हराने की कोशिश में लगे थे। द मिज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर रिंग में आए और चैंपियन के तौर पर रिंग से बाहर गए। उन्होंने सिजेरो को पिन करके मैच अपने नाम किया। उनके साथ उनकी पत्नी मरीस भी मौजूद थी। # डीन एम्ब्रोज Vs क्रिस जैरिको (असाइलम मैच) rul asylum क्रिस जैरिको और डीन एम्ब्रोज के बीच पिछले कुछ हफ्तों से तकरार बढ़ती जा रही है। इसी का फायदा उटाते हुए WWE ने दोनों के असाइलम मैच करवाया। ये WWE इतिहास का पहला असाइलम मैच था। ये मैच एक केज के अंदर हुआ, जिसमें काफी सारे हथियार थे। दोनों ही रैसलरों ने हथियारों का खूब इस्तेमाल किया। दोनों ने एक दूसरे पर कैंडो स्टिक, ननचक से हमले किए। डीन एम्ब्रोज ने डर्टी डीड्स लगाकर क्रिस जैरिको को हराया। डीन पहला असाइलम मैच जीतने में कामयाब रहे। # WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट Vs नताल्या (सबमिशन मैच) rul ladies WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में मौजूदा चैंपियन शार्लेट का सामना नताल्या के साथ हुआ। इस बार शार्लेट अकेली आई थी, उनके साथ उनके पिता नेचर बॉय रिक फ्लेयर मौजूद नहीं थे। क्योंकि पिछले दिनों स्टैफनी और शेन ने ये शर्त रखी थी कि अगर मैच के दौरान रिक फ्लेयर रिंग साइड नजर भी आए तो शार्लेट अपना टाइटल गंवा देंगी। दोनों ही रैसलरों ने एक दूसरे को पटखनी देने की खूब कोशिश। कभी शार्लेट नताल्या पर हावी नजर आई तो कभी नताल्या शार्लेट पर। शार्लेट ने नताल्या को फिगर 8 में लॉक कर लिया। लेकिन नताल्या जैसे तैसे करके रस्सी तक पहुंच गई औऱ बच गई। दोनों ही रिंग के बाहर एक दूसरे पर वार करती रही। मैच के दौरान रिक फ्लेयर का म्यूजिक बजा लेकिन उनकी जगह डाना ब्रूक ने एंट्री ली। डाना ब्रूक की दखल के कारण शार्लेट ने नताल्या को फिगर 8 में जकड़ लिया और नताल्या ने टैप आउट कर दिया। शार्लेट अपनी खिताब बचाने में कामयाब रही। # WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस Vs एजे स्टाइल्स rul world champi एक्सट्रीम रूल्स के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस का सामना द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स के साथ हुआ। इस मैच में रोमन एम्पायर दाव पर था। रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स ने रिंग और रिंग से बाहर एक दूसरे पर वार किए। रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को अनाउंस टेबल पर दे मारा। इस मैच में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन और द उसोज़ भी आए। रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को स्पियर दिया और रोमन रेंस जीत गए। रेंस जीत की खुशी भी नहीं मना पाए तभी सैथ रॉलिंस की वापसी हुई। सैथ रॉलिंस ने WWE चैंपियन रोमन रेंस ने पैडीग्री दिया औऱ टाइटल को अपने हाथों में लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications