'द फीन्ड' ब्रे वायट के बारे में 5 बातें जो उनके फैंस को पता होनी चाहिए

ब्रे वायट 
ब्रे वायट 

ब्रे वायट इस समय डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस समय के द अंडरटेकर हैं क्योंकि उनका किरदार काफी डरावना लगता है।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर की हार होनी चाहिए

कुछ सालों पहले तक वह एक दूसरे किरदार को निभाते थे जो काफी अच्छा था लेकिन WWE उनका इस्तेमाल पहले ठीक तरह से नहीं कर पाई। अब कंपनी उनके किरदार पर काफी ध्यान दे रही है और इससे पता लगता है कि वह WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक जरूर बनेंगे। वायट अपनी जिंदगी को काफी शांत से जीते हैं और इस वजह से ही उनके बारे में कई ऐसी बातें हैं जो फैंस जानना पसंद करेंगे। आइए जानते हैं द फीन्ड के बारे में 5 ऐसी बातें जिनका पता फैंस को शायद ही होगा।

#5 उनके 3 बच्चे हैं

जोजो ऑफरमैन

वायट पहले शादीशुदा थे और उनकी पत्नी के साथ उनके 2 बच्चे हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड समांथा से साल 2012 में शादी की और इनके बच्चों का नाम केडन और केंडिल है। हालांकि इन दोनों का तलाक साल 2017 में हो गया था।

इसके बाद वायट ने पूर्व रॉ रिंग एनाउंसर जोजो ऑफरमैन के साथ रिलेशनशिप शुरू कर दी और कई सालों तक प्राइवेट डेटिंग करने के बाद द फीन्ड की मौजूदा गर्लफ्रेंड ने नैश नाम के लड़के को जन्म दिया।

#4 एक समय पर उनकी बहन को ही सिस्टर एबीगेल समझ लिया गया था

मीका रोटुंडा
मीका रोटुंडा

शुरुआत से ही वायट का किरदार काफी अजीब रहा है। जब वह द वायट फैमिली का हिस्सा थे तब सिस्टर एबीगेल किरदार काफी मशहूर बन चुका था। हालांकि अब तक इस किरदार को किसी रेसलर ने नहीं निभाया है।

एक समय पर ये अफवाहें आ रही थी कि पेज, सराह लोगन और यहां तक कि वायट की असली बहन मीका रोटुंडा ही सिस्टर एबीगेल हो सकती हैं। मीका ने अब तक WWE में अपना डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्होंने रेसलमेनिया 33 के दौरान कंपनी के लिए बैकस्टेज में काम जरूर किया है।

इस समय वायट अलग किरदार निभा रहे हैं और द फीन्ड ही हमें बता पाएगा कि सिस्टर एबीगेल की सच्चाई क्या है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 ब्रे वायट के बच्चों का किरदार ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन निभाने वाले थे

हार्पर और रोवन 
हार्पर और रोवन

द वायट फैमिली में वायट के अलावा हार्पर और रोवन भी थे। दोनों रेसलर्स वायट के लिए काम करते थे लेकिन ऐसा नहीं होना था।

अफवाहों के अनुसार हार्पर और रोवन वायट के बेटों के तौर पर काम करने वाले थे लेकिन फिर इस स्टोरीलाइन को बदल दिया गया।

youtube-cover

#2 उनके पास ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म की डिग्री है

ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म की डिग्री है 
ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म की डिग्री है

फैंस को वायट के प्रोमोज काफी ज्यादा पसंद आते हैं। पूर्व WWE चैंपियन ने हमेशा से ही खुद के प्रोमोज लिखे हैं और फैंस अक्सर चौक जाते हैं उनके काम को देखकर। उनके इस शानदार काम के पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है कि उनके पास ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म की एक डिग्री है, जिसे उन्होंने ट्रॉय यूनिवर्सिटी से हासिल की थी।

youtube-cover

#1 ऐसा पहली बार नहीं है कि वायट ने मास्क पहना हो

मास्क पहनकर काम कर चुके हैं
मास्क पहनकर काम कर चुके हैं

द फीन्ड का किरदार निभाते हुए वायट इस समय मास्क पहनकर काम कर रहे हैं। हालांकि ऐसा उन्होंने पहली बार नहीं किया है।

जब वायट NXT में काम कर रहे थे तब उन्होंने मास्क पहनकर काम किया था। उस समय उनकी नाक टूट गई थी और इस वजह से ऐसा हुआ। इसके अलावा वायट जब FCW में काम करते थे तब भी उन्होंने कुछ समय के लिए मास्क पहनकर काम किया था।

youtube-cover