न्यूयॉर्क के बफैलो में WWE का लाइव इवेंट देखने को मिला। इस लाइव इवेंट के आकर्षण का मुख्य केंद्र रिंग में फिन बैलर और ट्रिपल एच का लौटना था। फिन बैलर ने क्रिस जैरिको और सैमी जेन के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच, समोआ जो और केविन ओवंस का सामना किया। इस मैच में जीत फिन बैलर की टीम को मिली। आपको बता दें कि फिन बैलर को समरस्लैम के दौरान चोट सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। हालांकि समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर फिन बैलर WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन उन्हें अगले ही दिन रॉ में अपना खिताब छोड़ना पड़ा, जिसे वो 1 दिन भी अपने पास नहीं रख पाए। खिताब छोड़ने के बाद फिन बैलर की कंधे की सर्जरी हुई, जिसके बाद से वो ठीक होने में लगे हुए है। फिन बैलर की रॉयल रम्बल के दौरान वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन चोट से पूरी तरह ठीक ना होने के कारण फिन बैलर रम्बल मैच के दौरान नहीं लौटे। अब फिन बैलर पहली बार पिछले साल अगस्त महीने के बाद रिंग में लड़ते हुए दिखे हैं, फैंस को उम्मीद होगी कि वो रैसलमेनिया का हिस्सा जरूर बने और हैरानी की बात नहीं होगी अगर फिन बैलर आने वाले हफ्तों में रॉ में दिखाई दें। वहीं ट्रिपल एच ने आखिरी बार रिंग में कोई मैच रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था, जहां उनकी हार हुई थी। उसके बाद ट्रिपल एच अगस्त 2016 में रिंग में दिखे थे, जब उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो रहे फैटल 4 वे मैच में आकर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को पैडीग्री देकर केविन ओवंस को चैंपियन बनाया था। आपको बता दें कि ट्रिपल एच कुछ ही लाइव इवेंट्स में नजर आएंगे क्योंकि वो रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस के साथ होने वाले अपने मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं सैथ रॉलिंस पर जल्द से जल्द ठीक होने का दबाव है, ताकि वो ट्रिपल एच से बदला ले सकें।