जैसे-जैसे हम रैसलमेनिया के करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कई सारी चीजों का अनुमान लगाना शुरु हो गया है। इस बड़े ग्रैंड स्टेज पर होने वाले मैच के बारें में अनुमान लगाए जा रहे हैं। 2 अप्रैल को होने वाले इस बड़े शो पर कई ऐसे सरप्राइज देखने को मिलेंगे, जिसकी हमने उम्मीद भी नही की होगी। इन सबके अलावा एक रैसलर ऐसा है जिनकी चारों तरफ चर्चा हो रही है वह है फिन बैलर। मेन रोस्टर पर कम समय बिताने के बावजूद फैंस को फिन बैलर का अंदाज काफी पंसद आया है। पिछले कुछ महीनों से अपनी चोट के कारण बैलर टीवी से दूर हैं। हालांकि 10 मार्च को न्यूयॉर्क, बफ़ैलो में WWE के लाइव इवेंट के दौरान फिन बैलर ने रिंग में सिक्स मेन टैग- टीम मैच में आश्चर्यजनक रुप से वापसी की, हालांकि रैसलमेनिया पर देखना होगा कि फिन किस रुप में आते है। फिन की बुंकिग WWE के लिए एक चिंता का विषय है। इस लेख में हम फिन की रैसलमेनिया में बुकिंग के विकल्प के बारें में बात करेंगे, कि आखिर वह कौन से ऐसे विकल्प है जो फिन बैलर की बुकिंग के लिए हो सकते है।
बैकस्टेज प्रोमो
WWE के सामने फिन बैलर के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें रिंग में लाने से पहले ध्यान देना होगा। अगर उन्हें फिन को रिंग में लाने के लेकर कोई आशंका है तो उनके लिए बैकस्टेज प्रोमो सबसे अच्छे विकल्प के रुप में हो सकता है। हमें नही लगता कि WWE फिन को रिंग में लाने के बाद कोई रिस्क लेना चाहेगा। हर रैसलमेनिया पर कुछ न कुछ ऐसे सरप्राइज देखने को मिलते है जिसकी फैन उम्मीद करते हैं। हमें लगता है इस सेगमेंट के दौरान पुराने और वर्तमान स्टार एक दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं, और जिससे निश्चित तौर पर फैंस का मंनोरजन होगा। फैन के चहेते बैलर के लिए बैकस्टेज प्रोमो में उनकी बुकिंग करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में प्रतिभागी के तौर पर
लगातार चौथे साल सभी जानते हैं जो बेहतर रैसलर नही हैं उसे आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में भेज दिया जाता है। यह वाकई एक बुरा मूमेंट होता है, लेकिन रोस्टर को देखते हुए इसका बड़ा फायदा है। इस समय मोजो राऊली और अपोलो क्रूज के रुप में दो नाम इस बैटल रॉयल के लिए तय हैं, लेकिन इसका यह मतलब नही है कि इसमें किसी और का नाम नही आ सकता है। अपनी चोट के बाद से फिन ने रैसलिंग नही की है। हमें लगता है फिन को इस बैटल रॉयल में शामिल करना फिन के लिए अच्छा साबित होगा। इसके अलावा फैंस को फिन को बैटल रॉयल में देखना पंसद आएगा। हमें लगता फिन की बुकिंग के लिए यह सबसे आसान रास्ता है।
समोआ जो के खिलाफ मैच
अगर फिन बैलर आद्रे द जाइंट बैटल रॉयल के अलावा एक सिंगल मैच में रैसल करते है तो निश्चिक रुप से समोआ जो उनके विरोधी होंगे। हमें लगता है कि दोनों रैसलरों को खुद को साबित करने के लिए रैसलमेनिया पर उनका मैच होना अच्छा साबित हो सकता है। समोआ जो का रैसलमेनिया पर अभी कोई प्रतिद्वंदी सामने नहीं आया है, इसको देखते हुए हम उम्मीद कर सकते है कि रैसलमेनिया पर हम फिन बैलर और समोआ जो के बीच एक और शानदार मैच देखने को मिल सकता है। फिन बैलर के लिए समाओ जो के साथ बुकिंग एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हमारे ख्याल से WWE को इस विकल्प पर एक बार जरुर विचार करना चाहिए।
ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के सेगमेंट के दौरान दखल
अगर समोआ जो और फिन बैलर का आमना सामना हुआ तो हो सकता है कि फिन, ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस की फिउड के बीच आ सकते है। फिन के बीच में आने का सबसे बड़ा कारण समोआ जो है। अपनी चोट के बाद वापसी कर रहे बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ का सामना कर चुके है, और हो सकता है बैलर, सैथ का सपोर्ट करें। मान लेते है कि ट्रिपल एच और सैथ ऱॉलिस एक सेगमेंट के दौरान आमने-सामने है, भले ही वह फिउड न करें लेकिन हो सकता है कि समोआ जो, ट्रिपल एच की तरफ से इसमें बीच में शामिल हो और जिसके बाद फिन बैलर रॉलिंस की मदद के लिए बीच में आ जाएं।
कुछ भी नहीं
इसमें कोई शक नही है कि फिन बैलर एक टैलेंटड रैसलर हैं। हमें नही लगता कि रैसलमेनिया जैसा बड़ा इवेंट उन्हें मिस करना चाहिए। हमे लगता है फिन को रैसलमेनिया में आने के लिए किसी वज़ह की जरुरत नही पड़नी चाहिए। तथ्य यह है कि उनके फिट होने के बाद उन्हें रिंग में आने की अनुमति मिलनी चाहिए, फिर चाहे इसकी कोई भी वज़ह हो। हमें लगता है रैसलमेनिया पर फिन बैलर की बुकिंग उनके करियर के लिए अच्छी साबित होगी।