WWE इतिहास के सबसे छोटे चैंपियन ने Raw रीयूनियन में आने की वजह बताई

ब्रॉन स्ट्रौमैन और निकोलस ने रेसलमेनिया 35 में टैग टीम टाइटल जीता था
ब्रॉन स्ट्रौमैन और निकोलस ने रेसलमेनिया 35 में टैग टीम टाइटल जीता था

इस हफ्ते का रॉ का एपिसोड बहुत ही खास रहा क्योंकि हमें डब्लू डब्लू ई (WWE) के कई बड़े सुपरस्टार और दिग्गज रेसलर देखने को मिले। स्टोन कोल्ड, रिक फ्लेयर, हल्क होगन, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच सहित कई लैजेंड्स यहां पर नजर आए। इसके साथ ही हमें यहाँ देखने को मिला WWE का सबसे कम उम्र का पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन निकोलस।

WWE में निकोलस पहली बार रेसलमेनिया 34 में दिखे थे। जहाँ उन्होंने ब्रॉन स्ट्रौमैन का पार्टनर बन सिजेरो और शेमस को हराया था। इसके साथ ही वह WWE के सबसे कम उम्र के चैंपियन भी बने। लेकिन उन्हें अपने स्कूल की वजह से अगले ही दिन उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा।

यह भी पढ़े: रिटायर होने से पहले जॉन सीना के लिए 4 ड्रीम मैच

इस रॉ के एपिसोड में बहुत से दिग्गज रेसलर 24/7 चैंपियनशिप जीतना चाहते थे। ड्रेक मेवरिक, कैली कैली, पैट पैटरसन, कैंडिंस मिशेल, आर ट्रुथ जैसे सुपरस्टार्स ने इस टाइटल पर कब्जा किया।

इस हफ्ते रॉ रीयूनियन में निकोलस भी आए हुए थे। निकोलस ने इंटरव्यू देते हुए कहा, "मैं इस हफ्ते के रॉ में 24/7 चैंपियनशिप को जीतने के लिए आया हूँ और मैं ब्रॉन स्ट्रौमैन से भी मिला, जहाँ उन्होंने मुझसे बात करते हुए पूछा कि मेरा स्कूल कैसी चल रहा है और मैंने कहा बढिया। 24/7 चैंपियन से जल्द टाइटल जीतने की कोशिश करूंगा।''

youtube-cover

रॉ रीयूनियन में बहुत से रेसलर से होते हुए यह टाइटल फिर से एक बार आर-ट्रुथ के पास पहुंच गया। अब देखना होगा कि मेवरिक और निकोलस इस टाइटल को फिर से पाने के लिए क्या मजेदार चीज करते हैं। WWE का आने वाले एपिसोड अब और भी दिलचस्प हो जायेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं