2 बार के पूर्व WWE चैंपियन ने बॉबी लैश्ले की तारीफ कर दिया बड़ा बयान, कहा- उनके साथ मैच होना मेरा सौभाग्य

WWE चैंपियन को लेकर बड़ी बात सामने आई
WWE चैंपियन को लेकर बड़ी बात सामने आई

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की इस बार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने जमकर तारीफ की। ड्रू मैकइंटायर ने कहा कि बॉबी लैश्ले के साथ इस साल उनकी फ्यूड रही और इसे वो अपना सौभाग्य मानते हैं। WWE चैंपियनशिप के लिए मैकइंटायर और लैश्ले के बीच इस साल की शुरूआत में जबरदस्त राइवलरी रही थी। Sports Illustrated को हाल ही में दो बार के पूर्व WWE चैंपियन मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया और लैश्ले को लेकर बड़ी बात कही।

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को लेकर ड्रू मैकइंटायर ने दिया बड़ा बयान

WrestleMania 37 में मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। WrestleMania Backlash में इसके बाद फिर से दोनों के बीच मैच हुआ लेकिन इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन भी शामिल थे। ट्रिपल थ्रेट मैच में एक बार फिर लैश्ले ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। इस राइवलरी का अंत Hell In A Cell पीपीवी में हुआ। इस मैच में शर्त थी कि अगर मैकइंटायर हार जाएंगे तो फिर वो WWE टाइटल के लिए दोबारा चैलेंज नहीं करेंगे। लैश्ले ने एक बार फिर मैकइंटायर को हरा दिया था।

मैकइंटायर ने कहा कि इस राइवलरी से लैश्ले को बहुत फायदा हुआ और वो एक दमदार चैंपियन बन गए। मैकइंटायर ने सबसे बड़ी बात कही कि लैश्ले ने बहुत मेनहत की और वो WWE चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं।

बॉबी लैश्ले को दमदार चैंपियन बनाने का मुझे भी मौका मिला। अब टॉप लेव परफॉर्मर के साथ ऐसा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं लैश्ले के लिए बहुत खुश हूं। बॉबी लैश्ले ने सफलता कमाई और वो इस चीज को डिजर्व करते हैं।

मैकइंटायर और लैश्ले के बीच मैच काफी अच्छे हुए और बहुत एक्शन देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। मेगा इवेंट में ब्रॉक लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। मैकइंटायर का चैंपियनशिप रन भी शानदार चला। द मिज ने इस साल उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया था। द मिज के पास ये चैंपियनशिप ज्यादा दिन तक नहीं रही और बॉबी लैश्ले ने मात्र सात दिन में उनसे चैंपियनशिप छीन ली। तब से अभी तक लैश्ले का चैंपियनशिप रन अच्छा चल रहा है।

Quick Links