WWE के दिग्गज ने फैंस को दिया बड़ा झटका, रिंग में वापसी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

WWE में वापसी को लेकर पूर्व चैंपियन ने बड़ा खुलासा किया है
WWE में वापसी को लेकर पूर्व चैंपियन ने बड़ा खुलासा किया है

WWE में पूर्व डीवाज़ चैंपियन रह चुकीं निकी बैला (Nikki Bella) कई बार इन रिंग रिटर्न करने की इच्छा जता चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण फिलहाल उनके लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है। अब उन्होंने अपने इन रिंग रिटर्न को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने अभी तक अपना आखिरी मैच 2018 में 28 अक्टूबर को Evolution पीपीवी में लड़ा था, जहां उन्हें उस समय की Raw विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के खिलाफ हार मिली थी। उन्हें दिमाग में सिस्ट के पाए जाने के कारण अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा था।

अब Sippin' The Tea TV को दिए इंटरव्यू में निकी ने इन रिंग रिटर्न के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा,

"अपने बेटे के 3 साल के हो जाने के बाद मैं इन रिंग रिटर्न करना चाहती हूं। जिससे वो मेरे साथ रिंगसाइड पर मौजूद रहे और देखे कि उसकी मां किस तरह दूसरे रेसलर्स की बुरी हालत करती है। लेकिन अभी के लिए मुझे डॉक्टर्स की सलाह को मानना होगा और उन्होंने मुझे रेसलिंग ना करने की सलाह दी है। अगर ऐसा हुआ भी तो मुझे उसके लिए कई एक्स-रे, स्कैन जैसी चीजों से गुजरना होगा। अब देखते हैं आगे क्या होता है।"

निकी की बहन ब्री बैला (Brie Bella) ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो अब कभी इन रिंग रिटर्न करेंगी। जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

"सच कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि मैं कभी रिंग में वापसी करूंगी। मैंने निकी से कहा एक या दो साल बाद शायद ऐसा संभव हो, लेकिन अभी हम अपने निजी जीवन और अपने बिजनेस पर ध्यान दे रही हैं। बर्डी को स्कूल ले जाना और वापस लाना भी अपने आप में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।"

विमेंस डिवीजन के लिए WWE क्रिएटिव टीम को जॉइन करना चाहती हैं निकी बैला

निकी बैला ने WWE में काफी सफलता प्राप्त की है और कई युवा फीमेल स्टार्स उन्हें अपना रोल मॉडल भी मानती हैं। उन्हें प्रो रेसलिंग का काफी अनुभव है और मानती हैं कि फ्यूचर विमेंस चैंपियंस को तैयार करने में वो कंपनी के लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

उन्होंने कहा,

"WWE में काफी संख्या में टैलेंटेड विमेंस रेसलर्स हैं। WWE एक बहुत बड़ा प्लैटफॉर्म है और मुझे उम्मीद है कि कंपनी को विमेंस सुपरस्टार्स की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मैं खुद रिंग में परफॉर्म कर चुकी हूं और अब एक फैन के तौर पर फीमेल रेसलर्स को आगे बढ़ते देखना चाहती हूं। मैं विमेंस सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइंस को एंजॉय करना चाहती हूं।"
"मेरे मन में ख्याल आता है, 'इस रेसलर के साथ उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं?' मैं अलग चीजें करने के बारे में सोचती हूं, Raw के शोज़ के ऐसा होने की उम्मीद करती हूं जिन्हें देख मैं चौंक जाऊं। मुझे उम्मीद है कि स्थिति बदलेगी क्योंकि WWE के पास कई बेहतरीन विमेंस रेसलर्स हैं। कभी-कभी मैं सोचती हूं कि मैं WWE की क्रिएटिव टीम में होती तो क्या कर सकती थी।"

Quick Links