पूर्व WWE सुपरस्टार रॉब वैन डैम और उनकी पत्नी सोन्या तलाक लेने वाले हैं। इन दोनों ने साल 1998 में शादी की थी। उनकी शादी के 18 साल बाद तलाक के पीछे की वजह दोनों के बीच आपसी समझ की कमी बताई जा रही है। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने दिसंबर में अलग होने का फैसला किया। कुछ महीनों बाद दोनों इस नतीजे पर पहुंचे कि तलाक लेना सबसे सही फैसला होगा। रॉब वैन डैम के पूरे रैसलिंग करियर के दौरान सोन्या उनकी हमसफर बनकर रही है। वो आरवीडी के साथ इवेंट्स के लिए ट्रैवल करती रही हैं और काफी बार रिंग साइड में भी देखी गई है। सोन्या को साल 2008 में कैंसर हो गया था, उस समय वैन डैम अपने करियर में टॉप पर थे। लेकिन उन्होंने बुरे समय में पत्नी का साथ देने के लिए रैसलिंग से ब्रेक लिया। सोन्या अब कैंसर से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। रॉब वैन डैम अब कभी कभार इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग करते हुए नजर आते हैं। उनका आखिरी मैच अक्टूबर 2015 में प्रो रैसलिंग सिंडीकेट के लिए न्यू जर्सी में हुआ था, जहां उन्हें जॉन मॉरीसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद से इस WWE और TNA चैंपियन ने किसी बड़ी रैसलिंग प्रोमोशन के साथ जुडने का फैसला नहीं किया है। उन्हें WWE के साथ अपनी दूसरी पारी का अंत 2014 में किया था।