अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग मैच की घोषणा के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Enter caption

WWE ने 7 जून को सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन पे-पर-व्यू के लिए गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के मैच की घोषणा कर दी है। रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार ये दिग्गज पहली बार एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।

बहुत सारे रैसलिंग फैंस को WWE की ये घोषणा रास नहीं आई। कोई दोनों सुपरस्टार्स की ज्यादा उम्र की वजह से मैच नहीं देखना चाहते, तो कुछ का कहना है कि ये सालों पहले हो जाना चाहिए था।

आइए एक नजर डालते हैं कि फैंस द्वारा ट्विटर पर इस मैच की घोषणा के बाद क्या-क्या कहा गया:

(अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का मैच सुनने में शानदार लग रहा है..अगर ये 1999 में होता तो)

(अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का मैच करीब 20 साल लेट है, फिर भी इसे देखूंगा)

(लगता है कि विंस मैकमैहन का दिमाग साल 1998 में लौट गया है)

(अंडरटेकर और गोल्डबर्ग का मैच कुछ इस तरीके का रहने वाला है)

(हमें स्टिंग vs अंडरटेकर की बजाय अंडरटेकर vs गोल्डबर्ग मैच मिला है)

(मैं अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के मैच को देखूंगा)

(मैं सालों से इस मैच का इंतजार कर रहा था)

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links