एक तरफ WWE ने जॉन सीना की वापसी की डेट घोषित कर दी है, वहीं जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में कहा है की वो अभी पूरे फिट नहीं हैं। उन्होने इस इंटरव्यू में ये भी कहा की उन्हे उम्मीद है की उनकी वापसी के समय उनकी फिटनेस सही होगी। टीएमज़ी से बात करते हुए उन्होने कहा,"मेरी कंधे की चोट अभी 70% ही सही हुई है। नवंबर की चोट के बाद मैं अब बस पूरा फिट होने से 30% दूर हूँ। लेकिन मैं जितना भी सही हुआ हूँ वो काफी बड़ी बात है, इतना जल्दी सही होना एक आश्चर्य ही है।" इसका मतलब ये है की जॉन सीना अपनी वापसी के समय पूरे फिट नहीं होंगे। WWE ने कुछ सोचके ही ये बड़ा फैसला लिया होगा की जॉन सीना को वापसी करनी चाहिए। इसका ये मतलब भी है की आने वाले समय में जॉन सीना की कम ही फाइट होंगी। दूसरी तरफ ये बात भी देखने वाली है की जॉन सीना की रैसलमेनिया में वापसी हुई थी, और वो उस समय पूरे फिट नहीं थे। इससे ये भी पता चलता है की WWE अपने बड़े स्टार्स की वापसी को लेकर कितना जल्दी में है। खैर कुछ भी हो, पर जॉन सीना की वापसी से WWE को एक उम्मीद तो मिलेगी। क्योंकि जॉन सीना को पसंद और नापसंद करने वाले दोनों ही तरीके के लोग अरेना में आते हैं।