Create

John Cena को जब भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali ने अपने ही अंदाज में किया था बर्थडे विश, देखें वीडियो 

WWE दिग्गज जॉन सीना और द ग्रेट खली
WWE दिग्गज जॉन सीना और द ग्रेट खली

WWE के पिछले एक दशक में अगर किसी को सबसे बड़ा रेसलर कहा जाएगा, तो वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस जॉन सीना (John Cena) ही होंगे। जॉन सीना ने अपने लंबे करियर में लगभग हर एक मुकाम हासिल किया है। इस बीच उन्होंने हर जगह कंपनी को प्रमोट भी किया है।

जॉन सीना को सिर्फ WWE के अंदर ही नहीं बल्कि WWE के बाहर भी काफी पसंद किया जाता है। इसी वजह से उन्हें WWE में एक स्पेशल स्थान दिया हुआ है। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना का जन्मदिन 23 अप्रैल को आता है, इसी सिलसिले में कई बार WWE इतने बड़े स्टार के लिए कुछ अलग करती रही है। ऐसा ही कुछ 23 अप्रैल 2012 को Raw के एक एपिसोड में हुआ था।

जॉन सीना रिंग में मौजूद थे और पूरा रोस्टर स्टेज पर जॉन सीना को बधाई देने के लिए खड़ा था। इस बीच ट्रिपल एच ने स्टेज पर खड़े भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली को जॉन सीना को विश करने के लिए कहा।

आप सबको बता दें कि द ग्रेट खली की इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है और माहौल को थोड़ा मज़ाकिया बनाने के लिए हंटर ने उन्हें सीना को विश करने के लिए कहा। द ग्रेट खली ने जॉन सीना को अपने ही अंदाज में विश भी किया और जब वो हैप्पी बर्थ डे विश कर रहे थे, तो जॉन सीना समेत पूरा रोस्टर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाया।

WWE दिग्गज जॉन सीना ने इसके बाद खली का शुक्रिया अदा किया। इस वीडियो में आप इस खास पल को देख सकते हैं।

youtube-cover

WWE में कब होगी जॉन सीना की वापसी?

जॉन सीना इस समय WWE से दूर चल रहे हैं और लगातार दूसरे साल उन्होंने साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania को मिस भी किया। इस बीच WWE में उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल SummerSlam में लड़ा था। उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।

हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि भले ही सीना इस समय अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार जून के अंत तक उनकी वापसी हो सकती है। पिछलेसाल की तरह इस साल भी वो SummerSlam में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

दूसरी तरफ द ग्रेट खली को पिछले साल Hall of Fame में शामिल किया गया था। इसके अलावा वो अपना ज्यादातर समय एकेडमी में ही देते हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर भी वो काफी ज्यादा एक्टिव हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment