रैसलमेनिया 33 से पहले स्पोर्ट्सकीड़ा ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ के साथ बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान डीन एम्ब्रोज़ ने काफी सारे मुद्दों पर बात की, जिसमें डीन के हील बनने, शील्ड के रीयूनियन समेत काफी मुद्दों पर चर्चा की।
सवाल: डीन एम्ब्रोज़, अभी आप काफी समय से फेस बने हुए हैं। भविष्य में हील बनने को लेकर आपके क्या विचार हैं ?
मैं रिंग में जाकर वहीं करता हूं, जो मैं हूं। जिस दिन मेरा जैसा मूड होता है, उसका प्रभाव रिंग में नजर आता है। मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ सोचता नहीं हूं। अभी भी मेरे करियर में काफी कुछ है, जो करना चाहता हूं। भविष्य में कुछ भी हो सकता है।
सवाल: क्या WWE में कोई ऐसा रैसलर है जिनका आपने सामना नहीं किया, जिसके साथ भविष्य में लड़ना चाहते हैं ?
मैं स्मैकडाउन के काफी सारे स्टार्स को देखता है। मुझे अमेरिकन एल्फा पसंद है, वो लोग आने के बाद से हर दिन अच्छा कर रहे हैं और बेहतर होते जा रहे हैं। फिलहाल वो अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें देखने में मज़ा आता है। टैग टीम के रूप में वो अच्छा काम कर रहे हैं। अगर भविष्य में कुछ हुआ तो मैं उनके साथ टीम बनाना चाहूंगा या अपने लिए टैग टीम साथी ढूंढ़ना चाहूंगा।
सवाल: भविष्य में शील्ड के रीयूनियन पर आपके क्या विचार हैं ?
आप कुछ नहीं कह सकते कि कब क्या हो जाए। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कोई अभी सोच रहा होगा। अगर आप मुझे शील्ड को फिर से बनाने का कारण बताएंगे तो मैं जवाब जरूर दूंगा। अभी मैं आपसे इतना ही कहूंगा कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।