रेसलिंग दिग्गज ने बताया कि विंस मैकमैहन किसे अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

रेसलिंग इतिहास की सबसे जानी-मानी आवाज की जब भी बात की जाएगी, तो उसमें जिम रॉस का नाम सबसे ऊपर होगा। WWE हॉल ऑफ फेमर इस समय AEW के मेन कमेंटेटर हैं। हाल ही में जिम रॉस ने विंस मैकमैहन के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की।

Grilling JR के लेटेस्ट एपिसोड में जिम रॉस ने बताया कि विंस मैकमैहन नींद को अपना दुश्मन मानते हैं। रॉस ने कहा, "एक बार उन्होंने मुझे बताया था कि नींद हमारी दुश्मन है। उनका मानना है कि 3 से 6 घंटे की नींद से उनका काम चल सकता है। वो फिट हैं, काफी ट्रेनिंग करने के साथ-साथ अच्छा खाना खाते हैं और उन्होंने खुद को मना लिया है कि उन्हें बाकी लोगों की तरह उतनी नींद की जरूरत नहीं।"

ये भी पढ़ें: 3 सबसे बड़े धोखे जो Survivor Series 2019 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं

दिग्गज कमेंटेटर जिम रॉस की बात में सच्चाई है। 74 साल के होने के बावजूद आज भी विंस मैकमैहन किसी अच्छी स्टोरीलाइन के लिए खुद को चोट पहुंचाने से भी नहीं डरते और कंपनी के अधिकतर बड़े फैसलों और स्टोरीलाइन में उन्हीं का रोल होता है।

जिस उम्र में लोग रिटायर होने का सोच लेते हैं, उस उम्र में भी विंस मैकमैहन कंपनी को और आगे ले जाने के बारे में सोच रहे हैं।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं