"WWE को जॉन सीना जैसा सुपरस्टार भविष्य में कभी नहीं मिल पाएगा" 

जॉन सीना के पिता ने हाल ही में बॉस्टन रेसलिंग को अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। जॉन सीना के पिता ने कहा दिया कि अब WWE को कोई भी शानदार सुपरस्टार फेस के तौर पर दोबारा नहीं मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस को मिला नया साथी, फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार की हुई जबरदस्त पिटाई

जॉन सीना के पिता ने कही बड़ी बात

जॉन सीना के पिता ने यहां इंटरव्यू में रोमन रेंस के हील टर्न को लेकर भी बात की। WWE के फ्यूचर को लेकर भी उन्होंने बड़ी जानकारी दी। जॉन सीना के पिता ने कहा,

एक बात मेैं कहना चाहता हूं आप सभी को, मुझे उम्मीद है कि ये बात मेरी गलत हो सकती है। द रॉक, स्टीव ऑस्टिन, सीएम पंक जैसे सुपरस्टार्स WWE को कभी अब दोबारा नहीं मिल सकते हैं। जॉन सीना हमेशा फेस रहे हैं। लेकिन जॉन सीना जैसा सुपरस्टार WWE को दोबारा कभी फेस के रूप में नहीं मिल पाएगा। अब यहां का बिजनेस काफी बदल गया है। जिस तरह से अब बिजनेस चल रहा है वहां से इस तरह के फेस मिलना नामुमकिन है। WWE जॉन सीना जैसे किसी दूसरे सुपरस्टार को कभी बिल्ड नहीं कर पाई।

एटीट्यूड एरा के दौरान द रॉक और स्टीव ऑस्टिन का बहुत बड़ा नाम था। इसके बाद जॉन सीना ने आकर फिर एक दशक से ज्यादा तक राज किया। पिछले कुछ सालों में कोई भी सुपरस्टार जॉन सीना की जगह नहीं ले पाया है। और यही बात उनके पिता ने भी कही है। रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और बैकी लिंच मेन इवेंट शेयर कर चुके हैं लेकिन पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाए है। और WWE भी इन्हीें के इर्द गिर्द घूम रहा है। कोई नया सुपरस्टार भी नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल

वैसे एक बात तो तय है जो बात जॉन सीना के पिता ने कहा है वो सच है। रोमन रेंस को दूसरा जॉन सीना बनाने के लिए बहुत कुछ किया गया। लेकिन कुछ नहीं हो पाया। रोमन रेंस अब हील टर्न ले लिया है। अभी तक कंपनी को जॉन सीना जैसा कोई दूसरा फेस सुपरस्टार नहीं मिला है। अभी के रोस्टर के हिसाब से देखा जाए तो किसी में भी ये नहीं दिखता कि वो कंपनी का फ्यूचर बन पाए। वैसे अब बिजनेस में भी काफी बदलाव यहां पर आ गया है।

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?