WWE और हॉलीवुड की तुलना पर जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान

Enter caption

जॉन सीना इस समय हॉलीवुड में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म आई है। जिसे लेकर वो काफी बिजी है और इसका प्रमोशन कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हॉलीवुड औऱ WWE करियर को बैलेंस करना कितना मुश्किल हैं।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सकते हैं

youtube-cover

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना इस समय रेसलिंग नहीं कर रहे हैं। वो WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका में है। पिछले साल रेसलमेनिया में वो नजर आ रहे हैं।

जॉन सीना ने कहा,"पीपीवी अक्सर होते रहते हैं और ये कभी खत्म नहीं होगा। ये एक डिमांडिंग प्रोफेशन है। मुझे लगता है कि एक बार अगर आप इसमें चले गए तो वो आपको इसमें निवेश करना पड़ता है। मैं हमेशा रेसलिंग के लिए उत्साहित रहा हूं। ये मेरी आत्मा में है। इसलिए मैं इसमें काम कर पाया। जब मैं WWE में था तब मैंने मूवी की थी। वो सब फेल हो गई थी। ये इसलिए फेल हो गई थी क्योंकि मेरा दिल वहां पर नहीं था। आप जो काम करते हो उसमें दिल नहीं लगाते हो तो वो नहीं होगा। लेकिन अब मेरा दिल इसमें लग गया है। मुझे मजा अब आता है। दोनों जगह एक साथ काम करना काफी मुश्किल होता है।"

जॉन सीना इस समय हॉलीवुड मेंं जबरदस्त काम कर रहे हैं। पहले द रॉक ने हॉलीवुड में एंट्री की थी। अब सीना भी चले गए है। इस साल रेसलमेनिया में उनके आने की उम्मीद है।

Quick Links