दुनिया में रोमन के नाम से कुछ चीज़ें बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय रही हैं जैसे रोमन साम्राज्य, रोमन लिपी और मौजूदा दौर में रैसलर रोमन रेंस। रोमन ने कभी खुद भी कल्पना नहीं की होगी कि वो दुनिया के सबसे मशहूर रैसलरों में से एक बन जाएंगे, जिनकी लोकप्रियता दुनिया के ज्यादातर कोनों में होगी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि रोमन रेंस भले ही एक रैसलिंग परिवार से ताल्लुक रखते हों, लेकिन वो एक अमेरिकी फुटबॉल (अमेरिका में रग्बी के लिए फुटबॉल का इस्तेमाल होता है) प्लेयर बनना चाहते थे।
आज द बिग डॉग को चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है और फैंस रोमन रेंस के बारे में बातें जानने की कोशिश करते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि आपके फेवरेट सुपरस्टार से जुड़ी हुई तमाम बातें आपके सामने लेकर आ सकें। फैंस को रोमन रेंस की बॉडी काफी पसंद है, ऐसे में वो जानने की कोशिश करते हैं कि रोमन रेंस के बाइसेप्स (डोलों), चेस्ट का साइज़ कितना है।
पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस को फैंस उनकी कद-काठी की वजह से भी पसंद करते हैं। रोमन रेंस देखने में बेहद हट्टे-कट्टे लगते हैं। 33 साल के रोमन रेंस की असली लंबाई 6 फुट 1 इंच है, लेकिन WWE ने दुनिया को 6 फुट 3 इंच बताई है। बिग डॉग का वजन 120 किलो है।
2012 में शील्ड के सदस्य के रूप में डैब्यू करने वाले रोमन रेंस को शुरुआत से ही पावरहाउस रैसलर माना जाता है। ये बात उनके शरीर को देखकर पता चल जाती है। रोमन रेंस की छाती का साइज़ 50 इंच है। वाकई ये काफी शानदार है, हालांकि जॉन सीना के मुकाबले रोमन का साइज 2 इंच कम है।
रोमन रेंस की कमर 35 इंच जबकि बाइसेप्स का साइज़ 18.5 इंच है, जॉन सीना के तुलना में रोमन रेंस के बाइसेप्स तकरीबन आधा इंच कम हैं। अगर आपको रोमन रेंस जैसी बॉडी बनाने की इच्छा है, तो जिम में खूब पसीना बहाना पड़ेगा। रोमन रेंस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो एक फैमिली मैन हैं। बाकी रैसलरों की तरह उनके अफेयर देखने को नहीं मिलते। वो अपनी पत्नी और बच्चे के प्रति वफादार हैं। रोमन रेंस एल्कोहॉल का सेवन करते हैं, लेकिन वो धूम्रपान से बिल्कुल दूर रहते हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस को ल्यूकीमिया बीमारी हो गई थी जिसके कारण वो 4 महीनों तक WWE से बाहर थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं