Smackdown के ऐतिहासिक एपिसोड के बाद रोमन रेंस और जॉन सीना की तरफ से आया बड़ा बयान

कोरोना वायरस का कहर इस समय पूरी दुनिया में है। (WWE) भी इससे अछूता नहीं है। सुपरस्टार्स और फैंस की सुरक्षा के चलते इस बार स्मैकडाउन का शो परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव आया। WWE इतिहास में पहली बार सुपरस्टार्स ने खाली एरीना में परफॉर्म किया। ये शो काफी अच्छा भी रहा। और इसकी तारीफ फैंस ने की।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के बच्चों का कहानी में इस्तेमाल किया

इस हफ्ते शो में जॉन सीना भी नजर आए। द फीन्ड के साथ उनका सामना हुआ। रेसलमेनिया में होने वाले मैच को लेकर यहां पर बिल्डअप देखने को मिला। हालांकि इस बार सीना की एंट्री कुछ देखने लायक नहीं थी क्योंकि फैंस वहां चीयर करने के लिए मौजूद नहीं थे। इस शो के बाद सीना ने अपना इंटरव्यू दिया और बताया कि बिना WWE यूनिवर्स के उन्हें यहां पर कैसा लगा।

सीना ने कहा कि पहली बार फैंस के बिना परफॉर्म करना बहुत ही अजीब लग रहा था। सीना ने कहा कि फैंस के बिना WWE कुछ भी नहीं है।

रोमन रेंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया यहां परफॉर्म करने को लेकर जाहिर की।

वैसे कंपनी का ये ऐतिहासिक शो था। WWE इतिहास में पहली बार बिना फैंस के कोई शो यहां देखने को मिला। कंपनी ने कम स्टार्स के साथ एक अच्छा और मनोरंजक एपिसोड देने की कोशिश की। फैंस ने हमेशा की तरह इस शो की तारीफ की। WWE सुपरस्टार्स की भी प्रतिक्रियाएं इसको लेकर सामने आई थी। इस बार कमेंट्री टेबल पर माइकल कोल और ट्रिपल एच बैठे हुए थे। ट्रिपल एच ने बहुत अच्छा किया और सभी ने उनकी प्रशंसा की। रेसलमेनिया अब काफी नजदीक आ रहा है। फैंस चाहते हैं कि ये शो अच्छे से निपट जाए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं