सिंगल्स मैच में इस WWE रेसलर के खिलाफ कभी जीत हासिल नहीं कर पाए जॉन सीना

Nikky
जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना का नाम WWE इतिहास के दिग्गज रेसलर्स में लिया जाता है। वह काफी समय तक WWE का सबसे बड़ा चेहरा रह चुके हैं और इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर जैसे कई नामी सुपरस्टार्स को हराया हुआ है।

फिलहाल जॉन सीना फुल टाइम डब्लू डब्लू ई (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) में नजर नही आ रहे हैं, लेकिन अब भी वह पार्ट टाइम WWE में काम करते हैं। उन्हें स्पेशल मैचों के लिए कंपनी अभी भी बुक करती रहती है।

द लीडर ऑफ सीनेशन रिकॉर्ड 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। वह दो बार के रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं। वहीं मनी इन द बैंक मैच भी उन्होंने जीता हुआ है। वह पांच बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, चार बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।

उन्होंने अपने WWE करियर में कई दिग्गज रेसलर्स को हराया, लेकिन एक रेसलर के खिलाफ वो आज तक जीत हासिल नहीं कर पाए हैं और आज हम आपको उसी रेसलर के बारे में बताने जा रहे हैं।

रोमन रेंस को आज तक नहीं हराया

रोमन रेंस
रोमन रेंस

जॉन सीना ने भले ही कई दिग्गज सुपरस्टार्स को अपने WWE करियर में हराया है, लेकिन वह बिग डॉग कहे जाने वाले रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच में आज तक जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। जॉन सीना को रोमन रेंस से कई सिंगल्स मैच मिले हैं, लेकिन हर बार जॉन सीना को इसमें हार का सामना करना पड़ा है।

रोमन रेंस ने जॉन सीना को कब और कहां हराया?

जॉन सीना और रोमन रेंस
जॉन सीना और रोमन रेंस

PROFIGHTDB.COM से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पहली बार WWE में जॉन सीना और रोमन रेंस का सिंगल्स मुकाबला साल 2017 के नो मर्सी पीपीवी में हुआ था। यह मैच दर्शकों के लिए काफी अच्छा रहा था, लेकिन अंत में इस मैच को रोमन रेंस ने अपने नाम कर लिया था।

यह भी पढ़ें: WWE SummerSlam के लिए 3 जबरदस्त मुकाबले जो फैंस देखना चाहते हैं

2017 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए स्पेशल इवेंट में भी दोनों के बीच एक सिंगल्स मुकाबला आईसी चैंपियनशिप के लिए हुआ था, लेकिन यहां भी रोमन रेंस ने आसानी से जॉन सीना को पिन कर दिया था और अपनी आईसी चैंपियनशिप को बरक़रार रखा था।

3 मार्च 2018 को WWE के एक लाइव इवेंट में भी रोमन रेंस ने जॉन सीना पिन करके हरा दिया था। यह लाइव इवेंट रसेलमेनिया 34 से पहले शिकागो में हुआ था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं