हमने आपको बताया था की इस महीने की 30 तारीख यानि 30 मई 2016 को जॉन सीना WWE में वापसी करने वाले हैं। अभी तक ये पता नहीं चला था की जॉन सीना की किस कहानी का हिस्सा होंगे, या वो किस रूप में वापसी कर सकते हैं। अब पता चल रहा है की WWE एक ऐसे मैच के बारे में विचार कर रही है, जिसकी अभी कोई कल्पना भी नहीं कर रहा है। ग्रीन बे में जॉन सीना की वापसी होगी, और अभी WWE एक डार्क मैच के बारे में खूब प्रचार कर रहा है। ये मैच है जॉन सीना, रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ vs एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन। ये मैच एक टैग टीम मैच होगा। इस मैच में पहली बार जॉन सीना का सामना एजे स्टाइल्स से होगा। स्टाइल्स अभी रेन्स के साथ फिउड में हैं। डार्क मेन इवैंट का मतलब होता है वो मैच जो कैमरा बंद होने के बाद अरेना में मौजूद लोगों के लिए प्रसारित हो। इस मैच को घर पर बैठे लोग टीवी पर नहीं देख पाते हैं। पर इस मैच का रिज़ल्ट हम आप तक ज़रूर पहुंचाएंगे। मेन रिज़ल्ट होने के बाद जो भी इवैंट होता है वो हम हमेशा कवर करते हैं। अब देखते हैं की WWE इस लड़ाई को आगे भी ले जाती है, या फिर ये बस ऑफ स्टोरी इवैंट ही है।