अंडरटेकर के 'भाई' ने WWE से रिटायरमेंट लेने को लेकर किया बड़ा खुलासा

साल 2000 के समय में ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्सन का WWE में जलवा रहा था। केन और अंडरटेकर ने कमाल का काम इस दौरान किया था। केन और अंडरटेकर की आपस में भी जबरदस्त फ्यूड रही थी। WWE में केन की सफलता में अंडरटेकर का बड़ा रोल है। इन दोनों ने WWE यूनिवर्स को कई अच्छे मैच दिए है।

यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की

अंडरटेकर और केन का WWE में रहा था बड़ा रोल

TV Insider को हाल ही में केन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने WWE से अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की। साथ ही साथ अंडरटेकर को लेकर भी बड़ा बयान दिया। केन ने कहा जिस तरह अंडरटेकर ने WWE यूनिवर्स को गुडबाय कहा है वो काफी शानदार है। केन ने कहा,

WWE में कुछ ही लोग है जो अपने टर्म पर बाहर जाते हैं। कुछ लोग बहुत ही बुरे तरीके से जाते हैं। किसी को इंजरी आ जाती है कुछ क्रिएटिव की वजह से बाहर जाते हैं। लेकिन अंडरटेकर जिस तरह से गए वो शानदार रहा है। और ये काम सिर्फ वो ही कर सकते हैं। मुझे भी अभी तक ऐसा कुछ मिला नहीं। इस बारे में मुझे नहीं पता कि क्या मैं ये कर पाऊंगा। अगर WWE करियर के बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि मार्क को जो मिला वो काफी शानदार था और इसके लिए मुझे हमेशा खुशी होती है।

सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल होने वाला है। यानि की इस इवेंट में वो फैंस को गुडबाय कहेंगे। तीस साल पहले सर्वाइवर सीरीज में ही अंडरटेकर ने डेब्यू किया था। अंडरटेकर का WWE में अंतिम मैच रेसलमेनिया 36 में हुआ था। एजे स्टाइल्स के साथ उनका मैच हुआ था। इस मैच में अंडरटेकर की जीत हुई थी।

ये भी पढ़ें: WWE रॉ ट्विटर प्रतिक्रियाएं: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस खुश हुए

साल 2018 से केन ने WWE में मैच नहीं लड़ा है। तब अंतिम बार वो अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के खिलाफ लड़े थे। ये क्राउन ज्वैल में मुकाबला हुआ था। इस साल की शुरूआत में भी वो डेनियल ब्रायन के साथ नजर आए थे।बीच-बीच में केन यहां पर आते रहते हैं। हालांकि जिस तरह का अंत उनका होना चाहिए वो अभी तक नहीं हुआ है। केन खुद कहते हैं कि वो भी अंडरटेकर की तरह थोड़ा बहुत रिटायरमेंट चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियन

Quick Links