कोई भी प्रोफेशनल रैसलर हमेशा के लिए रैसलिंग नहीं कर सकता। हर इंसान को उम्र कभी न कभी पकड़ ही लेती है, वरना कौन सा सुपरस्टार हमेशा के लिए रैसलिंग नहीं छोड़ सकता। ऐसे ही एक सुपरस्टार है, जिनका सफर WWE सुपरस्टार के रूप कभी भी खत्म हो सकता है। वर्जीनिया के ब्रिस्टल की WCYB न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार बिग रेड मशीन केन टैनिसी के मेयर बन सकते हैं। ग्लैन जैकब्स ही केन के किरदार को WWE में लेकर आए थे। रैसलिंग के अपने करियर में केन कई बार WWE, वर्ल्ड हैवीवेट और ECW चैम्पियन बन चुके हैं। रिंग के बाहर ग्लैन जैकब्स कई सालों से राजनीति में भी है। केन फ्री स्टेट प्रोजेक्ट के मेम्बर भी है, साथ में उन्हें मेयर का चुनाव लड़ने के लिए अप्रोच भी किया जा रहा है। केन को आखिरी बार WWE में टीवी शो में 29 नवंबर 2016 को स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान देखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार केन ने इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रखा है और 1 मार्च को उन्होंने नॉक्स काउंटी इलेक्शन कमीशन में अपना फॉर्म भरा। केन अभी लिबरल पॉलिटिक्स में है और उन्होंने पेपर में खुद को रिपब्लिकन बताया है। केन का हाल में एक इंटरव्यू हुआ और उन्होंने मेयर को लेकर काफी बात कही और कहा, "नॉक्स काउंटी एक अच्छी जगह है और हम यहाँ पर रहकर काफी खुश हैं। मैं यहाँ के लिए कुछ करना चाहता हूँ। " केन ने कहा कि अगर वो निकस काउंटी के नए मेयर बने, तो वो यहाँ ज्यादा जॉब्स और बिजनेस का माहौल बनाते। नॉक्स काउंटी में चुनाव 1 मई 2018 से पहले नहीं हो सकते। मेयर का चुनाव लड़ने के लिए अब केन को नोमिनेटिंग पेटिशन फाइल करनी होगी, यह पेटिशन नवंबर 2017 में फाइल होगी। केन काफी बुद्धिमान और उन्हें इन सब हालातों से अच्छे तरीके से वाकिफ है।