द रॉक की पत्‍नी के बारे में 5 अहम बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

द रॉक और उनकी पत्नी लॉरेन हैशियन
द रॉक और उनकी पत्नी लॉरेन हैशियन

डब्लू डब्लू ई (WWE) और हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने हाल ही में अपनी पार्टनर लॉरेन हैशियन (Lauren Hashian) से शादी की। द रॉक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी। द रॉक साल 2007 से ही लॉरेन के साथ रिलेशनशिप में थे।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने तीन या तीन से ज्यादा शादियां की

लॉरेन हैशियन कई सालों से रॉक की गर्लफ्रेंड थीं। आपको बता दें कि लॉरेन के साथ रॉक की दूसरी शादी है। द रॉक की पहली पत्नी का नाम डैना गार्सिया था। रॉक के साथ उनका रिश्ता 1997 से 2007 तक चला और उसके बाद दोनों अलग हो गए थे। पहली बीवी से उनकी एक बेटी है, जो बहुत सारे मौकों पर उनके साथ नजर आती रहती हैं।

फिलहाल ड्वेन जॉनसन अब दूसरी शादी कर चुके हैं और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। रॉक की शादी के बाद फैंस उनकी पत्नी लॉरेन के बारे में बहुत कुछ जानने के इच्छुक हैं और इसी कड़ी में आज हम आपको उनकी पत्नी के बारे में 5 अहम बातें बताने जा रहे हैं।

द रॉक के साथ उनकी मुलाकात 2006 में हुई थी

पहली मुलाकात
पहली मुलाकात

द रॉक और लॉरेन हैशियन की पहली मुलाकात साल 2006 में हुई। द रॉक उस समय बोस्टन में अपनी फिल्म द गेम प्लान की शूटिंग कर रहे थे। इस मुलाकात के बाद साल 2007 से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।

साल 2015 में द रॉक ने बताया कि वह लॉरेन के साथ पिछले 8, 9 सालों से रह रहे हैं। इस दौरान रॉक की लॉरेन के साथ कई तस्वीरें सामने आती रहती थीं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

लॉरेन हैशियन एक सिंगर हैं

लॉरेन हैशियन एक सिंगर हैं
लॉरेन हैशियन एक सिंगर हैं

बहुत कम लोग जानते होंगे कि द रॉक की पत्नी लॉरेन हैशियन एक सिंगर हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत एमर्सन कॉलेज में अपने एक दोस्त के कमरे से की थी। इसके अलावा लॉरेन ने पब्लिक रिलेशन एंड कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन भी किया है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में सबसे अच्छे दोस्त हैं

इसके बाद उन्होंने अपने कई गाने रिलीज किए यहां तक कि उन्होंने दूसरे ऑर्टिस्ट के लिए गाने भी लिखे। सिंगर होने के साथ-साथ वह म्यूजिक प्रोड्यूसर और सॉग्स राइटर भी हैं।

लॉरेन चीजों को निजी रखना ज्यादा पसंद करती हैं

लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने पिछले महीने शादी की है
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने पिछले महीने शादी की है

साल 2017 में पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज करने के बाद लॉरेन ने बताया कि उनके लिए ये फैसला बेहद मुश्किल था। उनका कहना था कि वह हमेशा से लोगों की नज़र से दूर रहना ज्यादा पसंद करती हैं।

लॉरेन ने कहा भले ही उनके पार्टनर की लाइफ कैमरे के सामने ज्यादा रही हो लेकिन उन्हें कैमरे के सामने और वीडियो बनाने में काफी संकोच हुआ। वह चाहती थी कि वह चकाचौंध की दुनिया से दूर एक आम इंसान की तरह रहें। फिलहाल लॉरेन का मानना है कि वह सभी चीजों को बेहद शानदार तरीके से मैनेज कर रही हैं।

लॉरेन का परिवार संगीत से काफी पहले से जुड़ा हुआ है

अपने पिता सिब के साथ लॉरेन
अपने पिता सिब के साथ लॉरेन

लॉरेन हैशियन अपने परिवार में अकेली सिंगर नहीं हैं। वह एक ऐसे परिवार से आती हैं जो संगीत की दुनिया में काफी पहले से हैं। 34 साल की लॉरेन के पिता का नाम सिब हैशियन है जो कि एक रॉक बैंड बोस्टन में ड्रमर थे। उनके भाई एक पियानोवादक और बहन गानों की राइटर थी।

ये भी पढ़ें:18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रैसलर्स से हुई

संगीत की दुनिया में परिवार के होने के कारण शायद लॉरेन का भी संगीत की रूझान काफी ज्यादा रहा और इसलिए वह आज एक सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर भी हैं।

दो बच्चों की मां हैं लॉरेन

लॉरेन और द रॉक की दो बेटियां हैं। उनकी एक बेटी 3 साल की है जिसका नाम जैसमिन और दूसरी बेटी 16 महीने की जिसका नाम टिएना जिया जॉनसन है। द रॉक ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि "अपनी बेटी के जन्म को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश हूं, मैं अपनी बाकी दोनों बेटियों की तरह ही तुम्हारी रक्षा करूंगा, खुश रखूंगा और हमेशा हंसाता रहूंगा।"

बता दें कि द रॉक की तीन बेटियां हैं। पहली पत्नी से उनकी एक बेटी है और उनकी दूसरी पत्नी लॉरेन के साथ उनकी दो बेटियां हैं। द रॉक अक्सर अपनी बेटियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।