57 साल के WCW दिग्गज की हालत हुई खराब, किडनी में दिक्कत के बाद हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

WCW
WCW

WCW दिग्गज कोनान(Konnan) को लेकर फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। किडनी में दिक्कत के कारण कोनान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रेसलिंग की दुनिया में कोनाना का बहुत बड़ा नाम रहा है। WCW में अपने काम से कोनान ने रेसलिंग में बहुत नाम कमाया है और इसके अलावा भी कई प्रमोशंस में उन्होंने काम किया है। WCW दिग्गजों की लिस्ट में कोनान का नाम काफी ऊपर आता है।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है

WCW दिग्गज हॉस्पिटल में भर्ती

हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पूर्व WCW यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन कोनान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी स्थिति इस समय क्या है ये बात अभी तक सामने नहीं आई है। पिछले कुछ समय से कोनान की किडनी में काफी दिक्कत हो रही थी। कुछ साल पहले उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट भी कराई थी और इसके बाद ही उनकी दिक्कतें शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो किसी भी हालत में WWE छोड़ने का मन बना चुके थे

डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा,

पूरी जानकारी इस बारे में मुझे नहीं है लेकिन ये पता है कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और किडनी की दिक्कत उन्हें हुई है। साल 2007 में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी और ये काफी सीरियस मामला हुआ था। जहां तक मुझे पता चला है कि उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई है। उम्मीद करते हैं कि वो जल्द से जल्द सही हो जाएं।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार

MLW के अंडर कॉन्ट्रैक्ट में कोनान अभी काम कर रहे हैं। इसके अलावा उनका खुद का पॉडकास्ट भी है जो कि कई रेसलिंग मीडिया प्लेटफॉर्म में आता है। WCW में कई चैंपियनशिप कोनान ने हासिल की थी और यहीं से उनका नाम काफी फेमस हुआ था। पिछले साल AEW में उन्होंने शिरकत की और सभी को चौंका दिया था। सभी लोग कोनान के जल्द सही होने की दुआ कर रहे हैं। सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द वो हॉस्पिटल से वापस आकर अपने काम पर वापस आ जाएं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।