कर्ट एंगल ने Sports Illustrated को दिए हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनमें अभी भी कुछ मैच बाकी है। कर्ट ने दावा किया है कि WWE का फिजिकल टेस्ट पास कर लेंगे जिसके बाद वो रिंग में उतर सकते है। इस साल कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया उनके साथ रॉक एन रोल एक्सप्रेस, डालस पेज, टेडी लॉन्ग, और बैथ फिनोमिक्स को शामिल किया गया। रिंग में कर्ट उतरने के लिए काफी उत्साहित है साथ ही उन्हें रॉ या स्मैकडाउन के साथ रैसलमेनिया में भी उतरा जा सकता है। इतना ही नहीं कर्ट को मंडे नाइट रॉ का नया जनरल मैनेजर भी बनाया जा सकता है ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता WWE से लंबे वक्त से बाहर है। एंगल ने आखिरी मैच कंपनी के लिए ECW में 8 अगस्त 2006 को साबू के खिलाफ हुआ था। एंगल अपनी वापसी के लिए बेताब है, साथ ही वापसी के साथ उन्हें कई अहम रोल अदा करने को मिल सकते हैं। वहीं फैंस कर्ट एंगल को एक बार WWE की रिंग में लड़ते देखना चाहते हैं। इंटरव्यू के दौरान कर्ट ने कहा कि उन्हेंने आज भी लगता है कि उनके करियर के कुछ मैच अभी बाकी है। उन्होंने इशारों-इशरों कह दिया कि वो रिंग में जल्द वापसी कर सकते है अगर कंपनी चाहे तो- "अगर फिजिकली सब कुछ ठीक होता है तो मैं जल्द वापसी कर सकता हूं, मुझे लगता है कि फैंस भी एक बार फिर मुझे रिंग में लड़ते देखना चाहते है।" कर्ट को 2017 हॉल ऑफ फेम का सम्मान मिलने वाला है, साथ ही वो मिक फोली की जगह भी रॉ में जनरल मैनेजर के रूप में ले सकते हैं। फोली शायद अपनी सर्जरी के कारण कंपनी से दूर हो सकते है। कर्ट इस भूमिका से वाकीफ है क्योंकि साल 2004 में वो स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर रहे चुके हैं। कर्ट ने पहले ही इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ना है। अगर इन दोनों का मैच होता है तो फैंस को ड्रीम मैच देखने को मिल जाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि कर्ट एक बेहतरीन रैसलर हैं। वहीं फैंस कर्ट को स्मैकडाउन में देखना ज्यादा पसंद करेंगे क्योंकि वहीं रहते हुए वो स्टाइल्स से सामना कर सकते है। देखना होगा कि WWE कर्ट के साथ किस तरह से काम करती है रिंग में उतरती है या फिर जनरल मैनेजर की भूमिका देती है, खैर आने वाले वक्त में ये तो तय है कि फैंस को कंपनी में कर्ट जलवा देखने को मिलेगा।