मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने सोशल मीडिया पर जाकर अपने और डेनियल ब्रायन के बीच ड्रीम मैच की ओर इशारा किया। एंगल ने एक बार फिर उस पल को साझा किया, जब ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में वो और ब्रायन एक साथ रिंग में थे। कर्ट एंगल ने पिछले साल अप्रैल में WWE में वापसी की थी और उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। इसके बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें रॉ का जनरल मैनेजर बनाया। अभी तक उन्होंने अपना काम शानदार तरीके से किया है। दूसरी तरफ डेनियल ब्रायन ने हाल ही में मेडिकली फिट होकर रिंग में वापसी की और यहां तक इस साल रैसलमेनिया में मैच भी लड़ा। अब वो स्मैकडाउन लाइव में लड़ते हुए नजर आते हैं, लेकिन इससे पहले वो ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर भी थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि एंगल रॉ के लिए और ब्रायन स्मैकडाउन के लिए परफॉर्म करते हैं। एंगल ने भी ब्रायन के साथ सिंगल्स मैच लड़ने की इच्छा जताई। आपको बता दें कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच के दौरान यह दोनों दिग्गज एक साथ रिंग में आए थे। कर्ट एंगल ने उसी मोमेंट का जिक्र किया और उन्होंने कैप्शन भी दिया कि इन दोनों के बीच सिंगल्स मैच होना चाहिए? इसके बाद प्रोफेशनल रैसलिंग कम्यूनिटी में भी काफी चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या फ्यूचर में WWE में इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच देखने को मिलेगा।
कर्ट एंगल इस समय रॉ के जनरल मैनेजर हैं और वो नए कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन के साथ दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ डेनियल ब्रायन का सामना मनी इन द बैंक पीपीवी में बिग कैस के खिलाफ होगा।