कर्ट एंगल ने हाल ही में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ मुलाकात के बार में काफी कुछ बातें बताई। उन्होंने बताया कि कैसे विंस ने उन्हें रैसलिंग में पहला ब्रेक दिया और किस तरह से उन्होंने इस कंपनी में कदम रखा। साथ ही वापसी को लेकर चर्चा की। Speaking to Sporting News में एंगल ने खुलासा किया है कि वापसी के बाद विंस ने उन्हें गले लगा लिया और काफी भावुक होकर उनका स्वागत किया। साल 2006 में कर्ट ने कंपनी को छोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने अब वापसी की है। कर्ट एंगल ने WWE से 2006 में नाता तोड़ लिया था जब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कुछ मुद्दों से जूझ रहे थे, जैसे ड्रग्स का सेवन, शराब की आदत और भी कई सारी चीजें थी। जिसके कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। जिसके बाद कर्ट ने TNA और NJPW जैसे रैसलिंग प्रमोशन में काम किया। कर्ट एंगल ने WWE में लंबे समय बाद वापसी की है जब इस साल के शुरुआत में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। हॉल ऑफ फेम का कार्यक्रम रैसलमेनिया से पहले होगा। हालांकि कपंनी छोड़ने वाले सुपरस्टार के साथ विंस ज्यादा अच्छे से पेश नहीं आते लेकिन कर्ट को विंस ने सम्मान दिया, कर्ट के मुताबिक- " मुझे लगा कि विंस मुझसे खुश नहीं होंगे, लेकिन उन्होंने मुझे मिलते ही गले लगा लिया, जैसे कि मैं उनका बेटा हूं। वो काफी भावुक पल था। मैंने कंपनी को अच्छे रिश्तों के साथ नहीं छोड़ा था। मेरी काफी गलतियां थी लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे गलत तरीके से नहीं लिया। विंस ने मुझसे मिलकर कहा कि पुरानी बातों को भूल जाओ और एक नई शुरुआत करो, अब तुम्हें पुरानी बातों पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है।तुम बस आने वाले समय की चिंता करो कि कैसे तुम्हारे लिए अच्छे प्लान बनाए है और फ्यूचर में कैसे काम करना है। " अब कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद शायद कर्ट एंगल को रॉ का जनरल मैनेजर बनाया जा सकता है, जिसको फैंस काफी पसंद करेंगे। वहीं कर्ट एंगल को उम्मीद है कि वो एक बार फिर से WWE की रैसलिंग रिंग में लड़ते नजर आए। अगर इसकी मंजूरी मिल जाती है तो ये काफी अच्छा नजारा होगा। कर्ट एंगल और विंस मैकमैहन की दोस्ती और रिश्तें अब अच्छे हो गए है, ऐसे में कर्ट को WWE किस भूमिका में इस्तेमाल करेगी ये तो रैसलमेनिया के बाद ही सामने आएगा।