जल्द ही WWE के हॉल ऑफ फेमर बनने वाले कर्ट एंगल का इंटरव्यू फॉक्स स्पोर्ट्स ने लिया और उसमें उन्होंने जॉन सीना की जमकर तारीफ की। उस इंटरव्यू में एंगल से सीना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सीना ऑल टाइम बेस्ट रैसलर हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि लगातार उन्होंने अपने आप को इतने सालों तक ऊपर रखा है। "मैं जॉन सीना को WWE का ग्रेटसेट सुपरस्टार कहूँगा। यह इसलिए नहीं कि वो बेहतरीन रैसलर है, बल्कि इस लिस्ट में वो बड़े स्टार में से एक हैं। उनसे ज्यादा मर्चेंडाइज़ किसी और सुपरस्टार की नहीं सेल होती। इसके अलावा सीना दान भो लगातार करते रहे हैं।" WWE ने जनवरी में इस बाल का ऐलान किया कि एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा वो 11 साल बाद कंपनी में वापसी की। अफवाहों के अनुसार एंगल का नाम 2017 के रॉयल रंबल में उनके आने की उम्मीद थी, लेकिन अबतक एंगल WWE टेलीवीजन में नज़र नहीं आए। एंगल ने इसके अलावा खुद से जॉन सीना की तुलना के बारे में भी जवाब दिया। "मैं सात साल तक टॉप पर था और मैं पागल होने के तैयार था। लेकिन दूसरी तरफ सीना ने खुद को इतने सालों तक खुद को टॉप पर रखा है। वो मुझे हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे, इसके अलावा मेरा बेटा भी उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं।" एंगल पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान बैकस्टेज देखा गया। उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स को कहा कि WWE अब और बेहतर हो गया है। " अब बहुत कुछ बदल गया है, अब वो बेहतर हो गए है। अब सुविधाए ज्यादा है और सुपरस्टार्स यहाँ खुद को सेफ महसूस करते हैं। विंस मैकमैहन ने WWE के लिए काफी कुछ बदला है और यहाँ गलत चीजें नहीं सही जाती। अब एंगल के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने में काफी कम वक़्त बाकी है और सीना भी इस बारे में अपनी राय रखना चाहेंगे। WWE हॉल ऑफ सैरामनी में चीजें और भी साफ हो जाएंगी। एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने से पहले सीना की स्पीच सुनने वाली होगी और यह देखकर अच्छा लगता है कि यह दोनों अभी भी साथ में अच्छे से रह रहे हैं।