ब्रे वायट vs ल्यूक हार्पर पूरे एरिना में अंधेरा हो गया है और पूरे यूनिवर्स में ब्लू लाइट दिख रही है। ब्रे वायट रिंग में पहुंच गए हैं। वहीं अब ल्यूक हार्पर का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ रहे हैं। रिंग आते ही ल्यूक ने वायट पर अटैक कर दिया, लेकिन हार्पर ने भी ड्रॉप किक मारकर वायट पर हमाला किया। दोनों सुपरस्टार रिंग के बाहर है। हार्पर ने बैरीगेड पर वायट को मारा और गिरा दिया है। लेकिन जल्द ही चैंपियन ब्रे वायट ने वापसी की और हार्पर को रिंग में ले आए। ब्रे वायट ने सुपलेक्स मारा और हार्पर को कवर करने की कोशिश की। अब सिस्टर एबीगेल की तैयारी में है ब्रे वायट लेकिन हार्पर ने पलटवार किया। ब्रे वायट रिंग से बाहर चले गए ,लेकिन हार्पर ने दो बार ब्रे पर सुसाइड डाइव लगा दी। रिंग में हार्पर ने बिग बूट मारकर कवर किया लेकिन ब्रे ने किक आउट कर दिया। हार्पर ने ब्रे को सुपरकिक के साथ क्लोथलाइन मारी और कवर किया लेकिन ब्रे ने रोप को पकड़ लिया। दोनों एक दूसरे को रिंग में देख रहे है, और मौका मिलते ही ब्रे वायट ने हार्पर पर सिस्टर एबीगेल मारकर मैच को जीत लिया। रैंडी स्क्रीन पर दिख रहे हैं. और बोल रहे है कि को वो ब्रे की सारी पावर ले लेंगे क्योंकि वो सिस्टर एबीगेल में हैं। इसी के साथ स्मैकडाउन का ये एपिसोड खत्म हुआ ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराया
10 मैन बेटल रॉयल मैच
सभी सुपरस्टार रिंग में पहुंच गए है। , मोजो राउली, रायनो, अमेरिकन अल्फा, हीथ स्टेलर , एक तरफ है जबकि डॉल्फ, द उसोज , टाइलर ब्रीज और फंडागो मौजूद है। सभी सुपरस्टार रिंग के बाहर जा चुके हैं। रायनो ने शानदार स्पीयर मार कर डॉल्फ को बाहर किया , वहीं मोजो राउली ने टाइलर ब्रीज को मार के मैच जीता। मोजो, रायनो, हीथ स्टेलर और अमेरिकन अल्फा ने मैत जीता
द मिज का सैगमेंट
द मिज औक मरीस रिंग में पहुंच गए हैं। मिज- पिछले हफ्ते आपको हमने दिखाई थी जॉन सीना और निकी की कुछ वीडियो, इस हफ्ते भी कुछ दिखाते है। स्क्रीन पर वीडियो चल रही है, जिसमें मिज और मरीस ने अभिनय किया था। इस बर भी स्क्रीन पर टोटल बेला शो चल रहा है। जिसमें मिज , सीना और मरीस , निकी बनीं हुईं है। डेनियल ब्रायन को भी दर्शाया गया है। मिज के इस शो में सीना और निकी के रिश्तें का मजाका बनया जा रहा है। मिज- क्या निकी बेला का प्रपोजल जॉन सीना स्वीकार करेंगे। चलिए देखते है अब क्या हो रहा है टोटल बेलास में। टोटल बेला में अभी तक निकी ने सीना को प्रपोज किया है जिसको उन्होंने मना कर दिया है। सीना बोल रहे हैं कि मैं तुमसे प्यार नहीं करता मैं सिर्फ से अपने आप से प्यार करता हूं। शो के बाद मिज और मरीस ने सीना और निकी को चेतावनी देते हुए कहा कि रैसलमेनिया में तुम्हारा वक्त काफी बेकार होगा जिसको तुम हमेशा याद रखोगे। सीना का म्यूजिक बज गया है, और सीना के साथ निकी भी आ गई हैं। दोनों रिंग में पहुंच गए हैं। जिसको देखकर मिज-मरीस डर रहे हैं।
मिज-क्या बात है जॉन तुम और निकी एक साथ। सीना- जो भी तुमने दिखाया, वो काफी मजाकिया था। कुछ सही था लेकिन काफी गलत था। शो में जब तुम सीना का किरदार निभा रहे थे तब तक ठीक था। लेकिन जैसे ही तुम अपने किरदार में आए तब दिक्कत आईं। अगर आप WWE में मरीस के बारे में तलाश करेंगे तो आपको शून्य मिलेगा। सीना-मैं फिल्म के लिए जाने वाला हूं, लेकिन इसमें गलत क्या है काफी सारे सुपरस्टार ने फिल्म की है, याद आया तुम भी तो एक फिल्म कर चुके हो। हर हफ्ते तुम शो करते हो और हमेशा तुम्हारी बेइज्जती होती है। तुम्हारी शादी हो चुकी है लेकिन अभी तक एक भी बच्चा नहीं है, क्या मिज कोई दिक्कत तो नहीं। सीना- मैंने कितनी बार तुम्हें समझया है कि मुझे मत लड़ो, लेकिन तुम सुनते नहीं हो, सिर्फ बोलते रहते हो। लेकिन तुम्हें रैसलमेनिया में पता चल जाएगा कि तुम कितने गलते थे। मैं पूरे यूनिवर्स के सामने बोल रहा हूं कि मैं और निकी तुम्हारी हालत बुरी करने वाले हैं। तुम्हें 10 साल इस कंपनी में हो गए है लेकिन फिर भी कुछ हासिल नहीं कर पाए तो रैसलमेनिया में क्या कर लोगे। दम है तो रैसलमेनिया में साबित करके दिखा दो। चलो अभी देख लेते है कि तुम दोनों क्या कर सकते हों। सीना की बाते सुनकर मिज और मरीस रिंग से बाहर चले गए हैं, मिज रिंग में आना चाहते है लेकिन मरीस ने उन्हें रोक दिया। निकी- मरीस, तुम सबसे ज्यादा डरपोक हो, अभी भाग लो जितना भागना है। लेकिन रैलसमेनिया में, मैं और सीना तुम्हें कोई मौका नहीं देने वाले हैं।
बैकी लिंच vs कार्मिला
बैकी लिंच का म्यूजिक बजा औ वो रिंग में पहुंच गई। अब जेम्स एल्सवर्थ स्टेज पर आए और कार्मिला को बुलाया। अनाउंस टेबल पर विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस मौजूद है साथ ही मिकी जेम्स भी है। दोनों सुपरस्टार रिंग में हैं। एल्सवर्थ रिंग साइड पर है। कार्मिला ने बैकी पर अटैक कर दिया है। ये क्या रिंग के बाहर मिकी और एलेक्सा ब्लिस की लड़ाई शुरु हो गई हैं। अब दोनों लड़ते हुए रिंग में पहुंच गई है। कार्मिला ने मिकी को हटाने की कोशिश की लेकिन मिकी ने उन्हें मारा जिसके कारण मैच को रद्द करना पड़ा। वहीं ब्लिस को भी मिकी ने राउंड किक मारी। अब रिंग में खड़े हो कर, मिकी और लिंच रैसलमेनिया के लोगो को देख रहीं हैं। ब्रैक में इस घटना को देखते हुए इसे टैग टीम मैच कर दिया गया है। एक तरफ मिकी और बैकी को जोड़ी है, दूसरी ओर कार्मिला और ब्लिस की जोड़ी।
कार्मिला के सामने मिकी है, मिका ने फिर से अपनी किक से कार्मिला पर अटैक किया, लेकिन एलेक्सा ने मिकी को परेशाना किया जिसके कारण कार्मिला को मौका मिल गया पलटवार करने का। कार्मिला और ब्लिस ने मिकी जेम्स को एक साइड पकड़ लिया है। मिकी काफी कोशिश कर रही हैं कि वो ब्लिस से बच के बैकी को टैग करे लेकिन एक बार भी कामयाब नहीं हो रही हैं। ये क्या नटालिया का म्यूजिक बज गया है, और रिंग की तरह आ रही हैं।लेकिन वो अनाउंस टेबल पर जाकर बैठ गईं। ब्लिस ने कार्मिला को टैग किया, जबकि मिकी ने बैकी को। बैकी ने आते ही कार्मिला पर अटैक कर दिया। ये क्या नटालिया ने रिंग में आने की कोशिश की , लेकिन बैकी उन्हें मार रही हैं। वहीं जेम्स एल्सवर्थ की दखल के कारण कार्मिला ने बैकी को पिन किया और मैच जीता। मैच के बाद नटालिया ने बैकी को मारना शुरु किया, मिकी उन्हें बचाने पहुंचीं लेकिन ब्लिस और कार्मिला ने उन्हें बाहर कर दिया। ये क्या पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी वहां आ गई है और पूरे रिंग को खाली कर दिया है। नेओमी- मैं सिर्फ ये बताने आई हूं कि रैसलमेनिया में स्मैकडाउन के विमेंस चैंपियनशिप मैच का मैं अब हिस्सा हूं। कार्मिला और ब्लिस की जोड़ी ने मैच को जीता
EVERYONE is going to #FeelTheGlow at @WrestleMania as @NaomiWWE returns to enter the #SDLive #WomensTitle match this Sunday! #WrestleMania pic.twitter.com/bk9cEwJJYf — WWE (@WWE) March 29, 2017
डेनियल ब्रायन का सैगमेंट
जैसे ही डेनियल का म्यूजिक बजता है, फैंस काफी जोश में आते है। ब्रायन अब रिंग में पहुंच गए है। पूरे यूनिवर्स में डेनियल ब्रायन का नाम चैंट हो रहा है। ब्रायन- क्या आप लोग रैसलमेनिया के लिए तैयार है। मैं स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर को बुलाना चाहूंगा। शेन का म्यूजिक बज गया है। और वो रिंग में कॉन्ट्रैक्ट साइन के लिए पहुंच गए है। ब्रायन-अब मैं एजे स्टाइल्स को रिंग में बुलाता हूं। स्टाइल्स का म्यूजिक बजा और वो रिंग में पहुंच रहे हैं। दोनों अब रिंग में कॉन्ट्रैक्ट साइन के लिए पहुंच गए है। स्टाइल्स के नाम का फैंस चैंट कर रहे हैं। शेन- तुम जानते हो , 8 महीने पहले मैंने और डेनियल ने इसे स्मैकडाउन लाइव बनाया है , जहां सभी को अच्छा मौका मिले, और जो इसे देखने आए उन्हें भी अच्छा लगे। एजे तुम हमेशा से इसका हिस्सा थे इसमें कोई शक नहीं है कि तुम ब्लू ब्रांड में फिनोमिनल हो। स्टाइल्स- मैं ये जानता हूं, जब मैं यहां आता हूं तो फैंस मेरा नाम चैंट करते हैं। लोग पसंद करते हैं। मैं अनस्टोपेबल हूं। शेन- तुम्हरी बस एक दिक्कत है, तुम दूसरे स्टार्स से जलते हो, तुम्हारा ईगो बीच में आता है, इसलिए तुम्हें मैच नहीं मिला था। तुमने खुद रैसलमेनिया के लिए मुझे चुना है। लेकिन मैं देखना चाहता हूं कि तुम्हारा फिनोमिनल रुप। स्टाइल्स- तुम जानते हो ये मैच कैसा है, ये कोई हैल इन सेल मैच, फॉल काउट मैच नहीं है। अगर तुम 10 सेकेंड भी बाहर रहे तो हार जाओगे। तुम मेरे आगे नहीं टीक पाआगे। तुम्हें अपने उम्र के सुपरस्टार के साथ लड़ना चाहिए। जैसे रॉक, ऑस्टिन, अडंरटेकर। मेरे खिलाफ तुम्हें काफी दिक्कत होने वाली हैं। दोनों कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं और एक दूसरे को देख रहे हैं। शेन ने डील को पक्का करने के लिए स्टाइल्स के आगे हाथ बढ़ाया लेकिन वो वहां से चले गए।
नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। रैसलमेनिया 33 से पहले ये आखिरी स्मैकडाउन है। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड का ये शो शानदार होगा। रैसलमेनिया से पहले रॉ को काफी पसंद किया गया है। वहीं अब स्मैकडाउन को भी अपने रंग दिखाने होंगे। सबसे ज्यादा नजरें शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के फिउड पर होगी, क्योंकि पिछले कुछ समय से इन दोनों के बीच मारामारी का खेल चल रहा है। पहले स्टाइल्स ने शुरुआत की जिसके बाद शेन ने बदला लिया, वहीं ग्रैंड स्टेज पर इन दोनों का मैच होने वाला है। जिसके लिए इस एपिसोड में बिल्ड अप देखने को मिलेगा। वहीं वायट फैमिली से अलग होने के बाद ल्यूक हार्पर के निशाने पर सिर्फ ब्रे वायट है, रैसलमेनिया से पहले हार्पर को मैच भी मिल गया लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि इस मैच के दौरान इन दोनों की दुश्मनी फिर से दोस्ती में बदल जाएगी। दूसरी तरह फिर से द मिज और मरीस का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है, अब जब रैसलमेनिया के लिए सीना और निकी बेली के साथ इन दोनों का मैच तय कर दिया है फिर भी मरीस कुछ बड़ा धमाका इस एपिसोड में अपने फायदे के लिए कर सकती है। रैसलमेनिया से पहले इस एपिसोड में काफी हैरान कर देने वाले पल और बिल्ड अप देखने को मिलेंगे।