WWE विमेंस लैडर मैच को जीतने वाली संभावित 6 सुपरस्टार्स की रैंकिंग

मनी इन द बैंक पीपीवी 2020
मनी इन द बैंक पीपीवी 2020

WWE द्वारा इस महीने आयोजित होने वाले WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) 2020 में अब कुछ दिन ही बाकि है। इस इवेंट के अंदर होने वाले WWE के मेंस और विमेंस लैडर मैच का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन लैडर मैच में WWE रॉ(Raw) ब्रांड के तीन रेसलर्स और तीन रेसलर्स स्मैकडाउन(SmackDown) ब्रांड के हिस्सा लेंगे।

विमेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाली एक से अधिक विमेंस रेसलर्स के इस मैच को जीतने संभावना की है और इनमें से अधिकांश रेसलर्स रॉ ब्रांड का हिस्सा है। पिछले महीने आयोजित हुआ कंपनी का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया 36 फैंस को बहुत पसंद आया था।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं

इस आर्टिकल में हम उन सभी 6 विमेंस रेसलर्स के लैडर मैच जीतने की संभावना की रैंकिंग बारें में बात करेंगे जो इस बार होने वाले विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा ले रही है।

#6 WWE द्वारा आयोजित पिछले साल की लैडर मैच में डैना ब्रूक ने अच्छा प्रदर्शन किया था

डैना ब्रूक
डैना ब्रूक

डैना ब्रूक की इस बार होने मनी इन द बैंक पीपीवी में होने वाले विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने की संभावना सबसे कम है। स्मैकडाउन ब्रांड में डैना ब्रूक और नेओमी के बीच विमेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी फैंस को चौंकाते हुए डैना ने जीत हासिल की थी। पिछले साल हुए मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी में विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने को मिला था और इस मैच में डैना ब्रूक ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है

#5 कार्मेला ने WWE में पहला विमेंस लैडर मैच जीता था

कार्मेला
कार्मेला

कार्मेला(Carmella) ने विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और बेली के साथ मिलकर बहुत से अच्छे मैच दिए है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार स्मैकडाउन ब्रांड में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए आने वाले समय में साशा बैंक्स और बेली के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इस वजह से कार्मेला को कुछ समय तक चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया

#4 लेसी इवांस

लेसी इवांस
लेसी इवांस

WWE विमेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने के लिए साशा बैंक्स और लेसी इवांस (Lacey Evans) के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी प्रो रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए लेसी इवांस ने जीत हासिल की थी और अब वह इस बार WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी में होने वाले विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा लेने वाली है।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर हिट हो गया

#3 नाया जैक्स ने हाल ही में WWE वापसी की हैं

नाया जैक्स
नाया जैक्स

WWE रेसलमेनिया 36 के बाद आयोजित हुए रॉ के पहले एपिसोड में नाया जैक्स(Nia Jax) ने चौंकाने वाली वापसी की थी और इनकी वापसी के बाद से कंपनी इन्हें बड़ा पुश दे रही है। नाया जैक्स और बैकी लिंच की बीच 2018 में बेहतरीन फ्यूड देखने को मिली थी लेकिन इस फ्यूड का अभी तक अंत नहीं हुआ है। इसके साथ ही बैकी लिंच वर्तमान में रॉ विमेंस चैंपियन है और इस वजह से नाया जैक्स इस बार मनी इन द बैंक (Money In The Bank) में होने वाले विमेंस लैडर मैच को जीत सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है

#2 असुका

असुका
असुका

असुका (Asuka) ने WWE NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। पिछले कुछ महीनों से असुका मेन रोस्टर में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के साथ मिलकर बहुत अच्छे मैच दिए है। अगर वह इस साल होने वाले मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच जीत जाती है तो इनके रेसलिंग करियर को बहुत फायदा होगा और इसके साथ ही फैंस को नई चैंपियन भी देखने को मिलेगी।

#1 शायना बैज़लर

शायना बैज़लर
शायना बैज़लर

शायना बैज़लर (Shayna Baszler) ने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। पिछले महीने आयोजित हुए रेसलमेनिया 36 रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए शायना और बैकी लिंच के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में बैकी लिंच सफलतापूर्वक अपने टाइटल का डिफेंड किया था और शायना बैज़लर को हार का सामना करना पड़ा था। मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी में होने वाले विमेंस लैडर मैच को जीतने के बाद इन्हें एक बार फिर बैकी के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दिया

Quick Links