मर्दों को रिंग में ढेर करने वाली टैसा ब्लैनचार्ड को इम्पैक्ट रेसलिंग ने बाहर निकाला

Ankit
टैसा ब्लैनचार्ड
टैसा ब्लैनचार्ड

इम्पैक्ट रेसलिंग ने एक बयान जारी कर साफ शब्दों में ऐलान कर दिया है कि उन्होंने टैसा ब्लैनचार्ड के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही उनसे इम्पैक्स रेसलिंग टाइटल भी वापस लिया गया है।

इम्पैक्ट रेसलिंग ये पुष्टि करता है कि टैना ब्लैनचार्ड के साथ सभी रिश्तों को तोड़ दिया गया है और उनसे इम्पैक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी वापस ले लिया है।

इम्पैक्ट रेसलिंग में टैसा ब्लैनचार्ड के पास वर्ल्ड टाइटल था

टैसा ब्लैनचार्ड को 18 जुलाई को होने वाले Slammiversary में अपने टाइटल को एडी एडवर्ड, ऐस ऑस्टिन, ट्रे मिग्यूल और माइकल एलगिन के खिलाफ डिफेंड करना था। कोविड-19 के दौरान ये उनका पहला मैच होता। टैसा इस वक्त घर पर हैं और कोरोना महामारी में उन्होंने एरिना में ना आने का फैसला लिया था।

PWinsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों से इम्पैक्ट रेसलिंग के ऑफिशियल्स और टैसा के बीच अनबन चल रही थी। टैसा का कॉन्ट्रैक्ट Slammiversary से पहले खत्म होने वाला था लेकिन अधिराकारियों ने पीपीवी में टैसा का आखिरी मैच बुक करने का प्लान किया।

ऐसा बताया जा रहा है कि टैसा को इम्पैक्ट रेसलिंग की तरफ से आदेश था कि वो कुछ प्रोमो के घर से भेजे लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। जिसके कारण इम्पैक्ट रेसलिंग के शो में काफी दिक्कतें आई। इसके अलावा रिपोर्ट्स सामने आई है कि कई बार टैसा को टाइटल छोड़ने के लिए भी जोर दिया गया लेकिन दोनों पक्षों के बीच इसपर सहमति नहीं बन पाई।

अब जब इम्पैक्ट रेसलिंग को साफ हो गया था कि टैसा वापसी नहीं करने वाली हैं तब उन्होंने उनको बाहर करने का सख्त कदम उठाना पड़ा। टैसा ने साल 2018 में इम्पैक्ट रेसलिंग को ज्वाइन किया। वो पहली विमेंस सुपरस्टार बनीं जिन्होंने मेन्स के वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम किया। टैसा ने इम्पैक्ट रेसलिंग के वर्ल्ड टाइटल को जीतकर इतिहास रचा था। इस दौरान उन्होंने मेंस रेसलर्स को ढेर किया था।

ये भी पढ़ें-विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर के रिटायरमेंट की बात सुनकर उनसे क्या कहा था?

अब टैसा एक फ्री एजेंट बन गई हैं जिससे कयास लगाया जा रहा है कि वो AEW में शामिल हो सकती हैं। खैर, अब देखना होगा कि 24 साल की इस शानदार रेसलर को क्या WWE अपने खमे में शामिल करता है या नहीं।

youtube-cover

Quick Links