WWE PayBack पीपीवी को कहां और कितने बजे से भारत में लाइव देखें

Ankit
WWE
WWE

WWE पेबैक पीपीवी का काउंटडाउन शुरु हो गया है और सबसे बड़ा मैच इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड अपने टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन और लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे रोमन रेंस के खिलाफ होने वाला है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन को देखा गया, जिससे लग रहा है कि पेबैक में कुछ बड़ा होने वाला है। WWE पेबैक का ये छठा संस्करण हैं।

ये भी पढ़ें:WWE SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ आने की असली वजह सामने आई

बता दें कि पेबैक पीपीवी का आगाज साल 2013 में हुआ था। जिसके मेन इवेंट में जॉन सीना और रायबैक का मैच हुआ था। जिसके बाद इस पीपीवी को साल 2017 तक जारी रखा। आखिरी बार पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मेन इवेंट मैच हुआ था। इस बार भी लग रहा है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए मेन इवेंट मैच ही होने वाला है

WWE पेबैक को कब और कहां देखें-

WWE पेबैक हेडक्वॉर्टर में नहीं होने वाला है इस बार समरस्लैम की तरह ही इस पीपीवी को एंवे सेंटर फ्लोरिडा में किया जाएगा। समरस्लैम में जैसे लाइव ऑनलाइन ऑडिंयस को बुलाया था वैसे इस शो में बुलाया जाएगा। WWE में अब सारे शो में धीरे धीरे यहीं कर रहा है क्योंकि फरफॉर्मेंस सेटर से शोज को शीफ्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 43 साल की उम्र में सुपरस्टार चैडविक बॉसमैन का निधन, शोक में डूबे WWE दिग्गजों ने दी प्रतिक्रियाएं

पेबैक 30 अगस्त (भारत में 31 अगस्त) को होने वाला है। WWE के भारतीय फैंस इस पीपीवी को सुबह 4:30 बजे से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर इसको 4:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं।

WWE पेबैक (Payback) पीपीवी का अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:

1- द फीन्ड 'ब्रे वायट' (चैंपियन) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच)

2- सा ाअगैंस्स और बेली (चैंपियन) vs शायना बैजलर और नाया जैक्स (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

3- अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)

4- रैंडी ऑर्टन vs कीथ ली

5- सैथ रॉलिंस और मर्फी vs रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो

6- मैट रिडल vs किंग कॉर्बिन

7- बिग ई vs शेम

ये भी पढ़ें: WWE में सुपरस्टार्स और मैचों से जुड़े 5 बड़े पहलू जिसके बारे में फैंस बिल्कुल नहीं जानते

Quick Links