रैसलमेनिया 33 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 मैच हो सकता है जो इवेंट को और ज्यादा दिलचस्प बना सके। पिछले हफ्ते की रॉ में रैसलमेनिया के लिए विमेंस चैंपियनशिप को लेकर ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान किया गया था, जिसमें साशा बैंक्स, बैली और शार्लेट हिस्सा लेंगी। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स को भी इस मैच में कपंनी उतार सकती है। हाल ही में रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर डेव मेल्टजर ने कहा कि शादय नाया जैक्स को आने वाले कुछ हफ्तों में चैंपियनशिप के लिए पुश मिल सकता है और वो रैसलमेनिया में इस खिताब के लिए लड़ सकती है। जो उनके लिए काफी अच्छा होगा। हालांकि नाया कुछ टाइम से बेली और साशा से लड़ रही है।
पिछले हफ्ते स्टेफनी मैकमैहन ने एलान किया था कि बैली रैसलेमनिया में शार्लेट से लड़ सकती है अगर वो रॉ के एपिसोड में साशा बैंक्स को मात देदे। लेकिन अगर साशा मैच जीत जाती है तो उन्हें ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ना होगा। उस मैच में साशा बैंक्स ने बैली को हरा दिया और खुद की जगह रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बनाई। उस वक्त नाया जैक्स रॉ में मौजूद नहीं थी अगर होती तो शायद उन्हें भी मौका मिल जाता।
कहा जा रहा है कि इस हफ्ते नाया जैक्स ने स्टेफनी से मांग की थी कि उन्हें चैंपियनशिप के लिए बैली के खिलाफ मैच दिया जाए। जैक्स को मैच तो मिल गया लेकिन डिसक्वॉलिफिकेश के जरिए बैली ने उस मैच को जीत लिया। इस हार के बाद नाया जैक्स काफी गुस्से में थी। नाया के गुस्से साफ दिख रहा था कि वो टाइटल के लिए कितनी भूखी है। मेल्टजर के मुताबिक ये सैगमेंट नाया जैक्स को रैसलमेनिया में टाइटल के लिए फेटल 4 की पिक्चर में डाल सकता है। वहीं बैली के हाथों मिला हार के बाद नाया जैक्स ने ट्विट किया।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या, आने वाले वक्त में रॉ में कुछ और उलटफेर देखने को मिलेंगे या फिर चैंपियनशिप के लिए फेटल-4 मैच होगा। फिलहाल अभी रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच रखा गया है लेकिन अगर नाया जैक्स भी इस मैच आ जाती है तो फैंस को ग्रैंड स्टेज पर जबरदस्त मैच देखने को मिल जाएगा।