WWE Royal Rumble 2021 को लेकर बड़ा खुलासा, कई चीजों में अंतिम समय में किया गया था बदलाव

रॉयल रंबल
रॉयल रंबल

WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है लेकिन अभी भी इसे लेकर चर्चा जारी है। WWE मेंस रंबल मैच इस बार लगभग एक घंटे का हुआ था और इसका चौंकाने वाला अंत देखने को मिला था। WWE दिग्गज ऐज(Edge) ने पहले नंबर पर एंट्री की थी और विजेता बनकर रिंग से बाहर निकले थे। फाइटफुल सलेक्ट ने अब अपनी रिपोर्ट में इस मैच को लेकर नया खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

WWE ने Royal Rumble में कई चीजों को किया कैंसल

WWE Royal Rumble में इस बार काफी गलतियां भी देखने को मिली थी। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि कुछ इसमें रिकोश का मैच में देरी से आना भी शामिल हैं। प्लान को अंत में बदल दिया गया था और रिकोशे 12 नंबर पर आए थे। रिकोशे 12 मिनट तक रिंग में रहे और अंत में केन ने उन्हें एलिमिनेट किया था।

एक और चीज इसमें शामिल है कि रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स रिंगसाइड पर मौजूद थे। प्लान के मुताबिक एक मेंबर को रिंग में होना था और बांकि तीन को रिंग से तीनों साइड पर होना था। इसको भी बदला दिया गया था। ओमस ने जो किया वो भी प्लान पहले से नहीं था। कई एलिमिनेशन में भी इस बार गलती देखनेे को मिली थी।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

PWInsider के मुताबिक बेली भी इस मैच में जल्दी एलिमिनेट हो गई थी लेकिन प्लान ऐसा पहले नहीं था। हालांकि इसके अलावा भी कई गलतियां देखने को मिली थी जिनका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। मेंस और विमेंस रंबल मैच में इस बार प्लान के मुताबिक बहुत कुछ उल्टा देखने को मिला था। पहले से जो प्लान किया गया था वो बाद में बदल दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Elimination Chamber 2021 के लिए रोमन रेंस के बड़े मैच का हुआ ऐलान, यूनिवर्सल चैंपियनशिप को करेंगे डिफेंड

कई एलिमिनेशन ऐसे हुए जो प्लान में नहीं थे। यानि की पहले जो प्लान किया गया था मैच के बीच में उन्हें कैंंसल कर दिया गया था। कई गलतियां इस बार फैंस को मेंस और विमेंस रंबल मैच में देखने को मिली। वैसे ऐसा कभी होता नहीं है और इस वजह से काफी विवाद भी बीच में हुआ था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।