WWE NXT रिजल्ट्स: फेमस सुपरस्टार्स को लगी गंभीर चोट, रोमन रेंस को हराने वाले दिग्गज ने चौंकाया

NXT 
NXT 

NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने कुछ शानदार मैच तय किये थे और लगभग सारे ही मुकाबले रोचक साबित हुए। खैर, आइए NXT के खास एपिसोड पर एक नजर डालते हैं।

WWE NXT न्यू ईयर ईविल रिजल्ट्स:

- डेक्सटर लुमिस ने शानदार तरीके से डेमियन प्रीस्ट और कैरियन क्रॉस के मैच की घोषणा की।

- डेमियन प्रीस्ट और कैरियन क्रॉस का मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और क्रॉस ने एक बड़ी जीत दर्ज की।

- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और एडम कोल ने बैकस्टेज इंटरव्यू में ब्रीजांगो को चेतावनी दी।

- सैंटोस इस्कोबर ने एक शानदार मैच म ग्रेन मेटालिक को पराजित किया और अपने क्रूजरवेट चैंपियनशिप को भी रिटेन किया। मैच में मेटालिक ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

- जाया ली ने काफी आसानी से कैटलिना कोर्टेज को पराजित किया। वो अपने नए गिमिक के साथ वापसी कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite Results: जॉन मोक्सली पर वापसी के बाद हुआ जानलेवा हमला, चैंपियनशिप मैच के बाद मचा जबरदस्त बवाल

- एक धमाकेदार लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच में रेचल गोंजेलेज ने रिया रिप्ली को हराया। ये रेचल के करियर की सबसे बड़ी और अहम जीत थी। उनके इस मैच को सालों तक याद रखा जाएगा। दोनों ने एरिना को हिलाकर रख दिया था। खैर, वो बुरी तरह चोटिल भी नजर आई।

- जॉनी गार्गानो और उनके साथी रिंग में आए। इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग चीज़ों के बारे में बात की। शॉट्जी ब्लैकहार्ट वहां आई और कुशीडा की मदद से उन्होंने गार्गानो फैमिली पर जबरदस्त हमला किया। डेक्सटर लुमिस ने यहां से जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे का शॉट्जी ब्लैकहार्ट और कुशीडा के साथ मिक्स्ड टैग टीम मैच तय किया। इस शानदार मुकाबले में शॉट्जीऔर कुशीडा ने जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में 2 या उससे कम सेकंड्स तक ही टिक पाए

- विलियम रीगल ने खास मौके पर विमेंस डस्टी रोड्स क्लासिक टैग टीम टूर्नामेंट की घोषणा की। .

- मेन इवेंट में फिन बैलर और काइल ओ'राइली के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस जबरदस्त टाइटल मैच में फिन बैलर ने राइली को पराजित किया।

देखा जाए तो शो में मैच काफी ज्यादा बढ़िया रहे थे। NXT ने 2020 की जबरदस्त शुरुआत की है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।