अभी कुछ समय पहले पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज की कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई। जिसके बाद काफी बवाल हो गया। इसके बाद पेज ने भी ट्वीट कर सफाई दी थी। लेकिन इस स्कैंडल में फंसने के बाद पहली बार पेज पेरू में हुए एक इवेंट में नजर आई। इस इवेंट में वो अपने मंगेतर अल्बर्टो डैल रियो के साथ नजर आई।
पिछले कुछ दिनों में पेज की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी। किसी ने उनकी प्राइवेट फोटो और वीडियो वायरल कर दी थी। इस वीडियो में वो जेवियर वुड्स और सुपरस्टार ब्रैड मैडक्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आई। WWE ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया, जेवियर वुड्स को भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया था। हालांकि इन सबसे बाद पेज की मां ने अपनी बेटी का बचाव किया और ट्विटर पर एक पोस्ट करके कहा कि वो उनके साथ है। पेज, WWE और अन्य पार्टी इसमें सम्मिलित थी क्योंकि ये स्थिति इसलिए भी कंट्रोल कर रहे थे क्योंकि अब नैक इंजरी से सही होकर पेज को वापसी करनी थी। इस इवेंट में पेज अन्य तीन रैसलर के साथ फाइट करती हुई नजर आई। इस बीच फैंस ने काफी चीयर किया। रिपोर्ट के अनुसार यहां पर पेज काफी अच्छी नजर आई। ऐसा लग रहा था कि उनके साथ कुछ हुआ ही नहीं है। फैंस ने भी उनका काफी सपोर्ट किया। हालांकि इस स्कैंडल के बाद WWE ने पेज और जेविय वुड्स के बारे में चर्चा की थी। और इस चर्चा में निर्णय ये निकला की इन दोनों को फ्री छोड़ देना चाहिए। पेज अभी नैक इंजरी से जूझ रही है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में वो वापसी करेंगी। शायद रैसलमेनिया के बाद वो रिंग में वापसी करें। वैसे इससे पहले रॉ में उनके नाम पर चैंट जरूर हुआ था। लेकिन WWE ने ये वीडियो हटा दिया था। WWE खुद ये चाहता है कि पेज को अब बड़े रूप में यहां पर वापसी कराई जाए।