ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन को लगा झटका, WWE ने बड़े पद से हटाया

Ankit
WWE
WWE

WWE इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रहा है ये सभी जानते हैं। पहले सुपरस्टार्स और स्टाफ को रिलीज करना फिर कुछ रेसलर्स को कंपनी में बुलाना ये सब WWE के अंदर देखा जा रहा है। अब कुछ देर पहले WWE ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ब्रूस प्रिचर्ड की देखरेख में रॉ और स्मैकडाउन की टीम काम करेगी। उन्हें दोनों ब्रांड का क्रिएटिव हेड बनाया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया गया है उसमें एक बात और साफ की गई की ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन अब रिंग परफॉर्मर के रुप में काम करेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

WWE द्वारा इस खबर के बाद काफी सारे अलग अलग तरीको की प्रतिक्रियाएं सामने आई, कुछ का कहना है कि ये सही फैसला है जबकि कुछ इसको गलत बता रहे हैं। पॉल हेमन को कुछ वक्त पहले रॉ का एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर बनाया गया था। पॉल का काम काफी अच्छा था और वो नए सुपरस्टार्स को काफी बढ़िया रोल दे रहे थे। कुछ नए सुपरस्टार्स ने पॉल के काम की तारीफ भी की थी। हालांकि WWE ने ये फैसला क्यों लिया इसपर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

WWE में सिर्फ ब्रॉक के एडवोकेट रहेंगे पॉल हेमन?

पॉल को अब एक रिग परफॉर्मर बोला जा रहा है तो क्या वो मुकाबले लड़ना शुरु करेंगे या फिर पहले की तरह ब्रॉक लैसनर के साथ आएंगे। हालांकि ब्रॉक की वापसी को लेकर कोई पक्का अपडेट नहीं है। तब तक पॉल का रोल क्या होगा ये आने वाले वक्त में बताएगा।

पॉल हेमन WWE के साथ काफी सालों से जुड़े हुए हैं, पॉल ने कंपनी को ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स दिए है। हो सकता है अब पॉल नए टैलेंट पर नजर रखें और उनपर काम करना शुरु करें।खैर, अब देखना होगा कि पॉल हेमन टीवी पर एंट्री कब देते हैं और किस तरह का प्रोमो कट करते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की