WrestleMania 37 के लिए रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के नाम का ऐलान पॉल हेमन ने किया?

रोमन रेंस और पॉल हेमन
रोमन रेंस और पॉल हेमन

रोमन रेंस( Roman Reigns) और पॉल हेमन की जोड़ी इस समय WWE में धमाल मचा रही है। पॉल हेमन ने हाल ही में कहा है कि रेसलमेनिया( WrestleMania) 37 में रोमन रेंस के साथ सिजेरो हैडलाइन हो सकते हैं। ये बहुत बड़ी बात पॉल हेमन(Paul Heyman) ने कही है। यानि की इस बड़े पीपीवी में रोमन रेंस और सिजेरो( Cesaro) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की बात पॉल हेमन ने कह दी है।

रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी को लेकर पॉल हेमन का बड़ा बयान

पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में सिजेरो ने डॉल्फ जिगलर को हराया था। और इसके बाद वो डेनियल ब्रायन के साथ भी सैगमेंट में नजर आए थे। शो के अंत में केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को एनाउंस टेबल पर पटक दिया था। टॉकिंग स्मैक में पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस और सिजेरो का मैच WWE में बहुत बडा़ मैच होगा। उन्होंने इसे huge box office मैच कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिजेरो इस साल WrestleMania के मेन इवेंट में अपना जलवा दिखाने के पूरे काबिल हैं।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के ऊपर हए खतरनाक अटैक से WWE को हुआ जबरदस्त फायदा, Royal Rumble से पहले मिली बड़ी राहत

WrestleMania 37 का आयोजन 10 और 11 अप्रैल को होगा। रेमंड जेम्स स्टेडियम से इसका आयोजन होगा। इस इवेंट के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। रोमन रेंस इस समय बड़े चेहरा WWE में हैं। WrestleMania को कई बार वो हैडलाइन कर चुके हैं। शायद इस बार भी वो मेन इवेंट में शामिल होंगे। इस समय रोमन रेंस के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी है।

ये भी पढ़ें:- 33 साल के फेमस सुपरस्टार की निकली भड़ास, कहा- अंडरटेकर को जेल जाना चाहिए

पिछले साल हील टर्न के बाद से रोमन रेंस और भी चर्चित चेहरा WWE में हो गए है। WWE ने उनके लिए इस साल बहुत बड़े प्लान तैयार किए है। WrestleMania का सभी को इंतजार है। इसके अलावा रोमन रेंस का इस पीपीवी में कौन प्रतिद्वंदी होगा ये बहुत बड़ी बात है। पॉल हेमन तो सीधे-सीधे सिजेरो के साथ चल रहे हैं। उन्होंने रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में सिजेरो को चुन लिया है। रोमन रेंस के साथ इस समय पॉल हेमन काम कर रहे हैं। रोमन रेंस के हील कैरेक्टर को खास बनाने में पॉल हेमन ने काफी काम किया है। उनका रोल इस समय काफी तगड़ा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links