WWE Raw,15 जुलाई 2019 : शो की अच्छी और बुरी बातें

मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच
मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मैच

रॉ का एपिसोड सबसे अच्छा नहीं कहा जा सकता लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) ने सॉलिड शो देने की पूरी कोशिश की। पिछले हफ़्ते से तो WWE ने जबरदस्त काम किया है और अपने प्रोडक्ट में सुधार किया है।

किसी भी कंपनी के लिए अपने शो को तीन घंटों तक लगातार रोचक बनाना काफी ज्यादा मुश्किल चीज़ है, क्योंकि 2019 के कई सारे अच्छे और रोचक प्रोग्राम उपलब्ध रहते हैं।

हालांकि, विंस मैकमैहन और पॉल हेमन ने काफी अच्छा काम किया और कुछ ही ऐसी गलतियां थी जो WWE ने रॉ के दौरान की। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड की 3 अच्छी और 3 बुरी बातों के बारे में।

ये भी पढ़ें:- SummerSlam के लिए ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच के प्रतिद्वंदी का एलान


#1 अच्छी बात: ब्रे वायट की वापसी

समोआ जो और फिन बैलर के बीच मैच हुआ था। इस मैच के बाद ब्रे वायट ने कई महीनों बाद रिंग में वापसी की। फिन बैलर रिंग में खड़े हुए थे और अचानक से लाइट चली गई।

लाइट आते ही ब्रे वायट अपने डरावना कैरेक्टर 'फीन्ड' के साथ आए और बैलर को सिस्टर एब्रिगेल मार दिया। WWE का वायट को समरस्लैम से पहले रिंग में उतारने का अच्छा निर्णय था।


#1 बुरी बात: नटालिया को गलत मैच के जरिए नम्बर वन कंटेंडर बनाना

नटालिया काफी अच्छी सुपरस्टार है और वह काफी अच्छे मैच लड़ सकती हैं। WWE ने विमेंस डिवीज़न का जो मैच बुक किया था, वो पूरे शो का सबसे बुरा मैच साबित हुआ था।

मुकाबला बहुत ही ज्यादा धीरे चल रहा था और फैंस को इस वजह से मैच में रुचि नहीं आ रही थी। WWE ने नटालिया को गलत मौके पर चैंपियनशिप की दावेदार बनाया। उनका मैच शो की सबसे खराब चीज़ थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अच्छी बात: सबसे अजीब टाइटल चेंज

WWE ने 24/7 टाइटल स्टोरीलाइन को बहुत अलग तरह से प्लान किया। 24/7 चैंपियनशिप के आने के बाद सबसे अनोखी चीज़ देखने को मिली। WWE ने इसे बढ़िया तरीके से प्लान किया था।

आर-ट्रुथ भले ही चैंपियनशिप जीत गए हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अब WWE मैवरिक को मौका नहीं देगी। मैवरिक बहुत अच्छे एंटरटेनर हैं और उन्हें आगे भी ऐसा कुछ करना चाहिए।


#2 बुरी बात: माइक और मरिया कैनलिस की स्टोरी

WWE में अभी सबसे खराब स्टोरीलाइन माइक और मरिया कैनलिस के बीच ही चल रही है। फैंस को इस स्टोरीलाइन में कोई भी रुचि नहीं है और इसके बाद भी WWE इसे रोकने का नाम नहीं ले रही है।

आज भी माइक बहुत ही आसानी से हार गए। WWE का माइक और मरिया की स्टोरीलाइन में अर्थ क्या है? यह हर किसी की समझ से बाहर है। रॉ के एपिसोड की यह बुरी बात रही। विंस को इस तरह की चीज़ों को बंद कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन की वापसी और ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के एलान के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

#3 अच्छी बात: सेड्रिक एलेक्जेंडर का पुश

रॉ के एपिसोड में मैकइंटायर और सेड्रिक के बीच मैच हुआ था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से अच्छा था क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं और इस मैच में सेड्रिक को जीत मिली।

बहुत से लोग मैकइंटायर जैसे बड़े हील ही हार देखकर चौंक गए। WWE ने अब 2 महीनों तक एलेक्जेंडर को बाहर बैठने के बाद पुश देने का विचार बना लिया है। यह WWE का अच्छा निर्णय है और फैंस को भी सेड्रिक काफी ज्यादा पसंद है।


#3 बुरी बात: वाइकिंग रेडर्स अभी भी छोटे सुपरस्टार्स के साथ लड़ रहे हैं

रेसलमेनिया 35 के बाद से ही WWE ने वाइकिंग रेडर्स को रॉ पर बुला लिया था। उन्हें मेन रोस्टर पर आए को 4 महीने हो गए है। WWE ने उन्हें अभी तक किसी भी दिग्गज टीम के साथ फ़्यूड में नहीं डाला है।

वह अभी तक लोकल कंपेटिटर्स से ही लड़ रहे हैं। WWE का यह सबसे खराब निर्णय रहा है। इससे वाइकिंग रेडर्स का कद छोटा हो रहा है और उनके प्रति फैंस की रुचि भी खत्म हो रही है।

ये भी पढ़ें:- SummerSlam 2019 में ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच कराने की 5 बड़ी वजह

Quick Links